CG road accident: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर बाइक सवारों में आमने-सामने हो गई भिड़ंत, गंभीर हालत में चचेरे भाइयों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जबकि एक अन्य ने मिशन अस्पताल में तोड़ा दम
अंबिकापुर. CG road accident: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर सोमवार की देर शाम 2 बाइक सवारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे (CG road accident) में एक बाइक में सवार 2 चचेरे भाई व दूसरे बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को डायल 112 की टीम द्वारा अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह तीनों की मौत हो गई। दरअसल दोनों चचेरे भाइयों में एक नाबालिग था। दोनों मेहमानों के लिए सब्जी लेने शहर से लगे ग्राम सकालो आ रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर में यह हादसा हो गया।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखोरा निवासी तिलक चेरवा पिता ललन चेरवा 15 वर्ष के घर सोमवार को मेहमान आए थे। शाम करीब 7 बजे वह अपने चचेरे भाई अरमान पिता कन्हैया राम 28 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर सब्जी खरीदने ग्राम सकालो के लिए निकला था।
दोनों कल्याणपुर के पास गेरवानी पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की ओर से आ रहे बाइक सवार ग्राम केरता निवासी अजय बखला पिता सुशील बखला 30 वर्ष से उनकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों सडक़ पर इधर-उधर जा गिरे। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आने से तीनों बेहोशी की हालत में थे।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया। यहां से परिजनों द्वारा अजय बखला को मिशन अस्पताल ले जाया गया।
इधर रातभर चले इलाज के बाद भी तीनों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया और मंगलवार की अलसुबह तीनों की मौत हो गई। हादसे में युवकों व किशोर की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने पीएम पश्चात शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया। चचेरे भाइयों का अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा। नजारा देख उनकी आंखें नम हो गईं।