अंबिकापुर

CG road accident: Video: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, CM ने जताया शोक

CG road accident: जशपुर जिले के किलकिला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर लौटते समय अंबिकापुर-रायगढ नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा, 5 घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है इलाज

3 min read
Road accident

अंबिकापुर/सीतापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुनपुर के पास बुधवार को कंटेनर व बोलेरो में भिड़ंत हो गई। हादसे (CG road accident) में बोलेरो सवार एक महिला व 5 माह के दुधमुंहे बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। बोलेरो में एक दर्जन लोग सवार थे। मृतकों में 2 सगे भाई भी शामिल हैं। सभी महाशिवरात्रि पर जशपुर जिले के किलकिला शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे थे। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में चल रहा है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी थी।

सरगुजा जिले के ग्राम रेवापुर-सखौली निवासी एक ही परिवार (CG road accident) के महिला-पुरुष व बच्चे समेत 1 दर्जन लोग महाशिवरात्रि के मौके पर बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 7078 से जशपुर जिले के किलकिला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद घर लौट रहे थे।

वे दोपहर करीब 12.30 बजे रायगढ़-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी व बालमपुर के बीच स्थित विशुनपुर प्लांट के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कंटेनर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई।

Accidental bolero

हादसे में राजकुमार अगरिया (50), अंजली अगरिया (25), सूरज अगरिया (13), व 6 माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल (CG road accident) आयुष अगरिया पिता संजय अगरिया (12) समेत 7 लोगों को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर करने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।

यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने आयुष अगरिया को मृत घोषित कर दिया। इससे हादसे में मृतकों की संख्या 5 हो गई। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी एक्स पर पोस्ट कर शोक संवेदना जताते हुए घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।

CG road accident: घायलों में ये हैं शामिल

भीषण सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों में विवान पिता संजय (4), दीपिका पिता चक्रधारी (10), दुलारी पति राजकुमार (35), रूपनी पति चक्रधारी (32) व भगीता पति संजय (26) शामिल हैं। इन सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं बोलेरो में सवार 2 अन्य लोगों को मामूली चोट आई है।

Road accident

हादसे में दो बेटों की मौत, मां व एक अन्य बेटा घायल

बोलेरो में 26 वर्षीय महिला भगीता भी सवार थी। जो गंभीर रूप से घायल है। वहीं इसके 12 वर्षीय बेटे आयुष व 6 माह के दुधमंहे बच्चे की मौत (CG road accident) हो गई है। जबकि एक अन्य बेटा 4 वर्षीय विवान भी घायल है। घायल दोनों मां-बेटे का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। जबकि इसके दो बेटों की मौत हो गई है, इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Updated on:
26 Feb 2025 07:49 pm
Published on:
26 Feb 2025 07:47 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर