28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Huge road accident: Video: कंटेनर की टक्कर से बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत, 7 गंभीर, मंदिर से लौटते समय हादसा, भीड़ ने वाहन में लगाई आग

Huge road accident: अंबिकापुर-रायगढ नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, गुस्साए लोगों ने कंटेनर में लगाई आग

2 min read
Google source verification
Huge road accident: Video: कंटेनर की टक्कर से बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत, 7 गंभीर, मंदिर से लौटते समय हादसा, भीड़ ने वाहन में लगाई आग

Set fire in Container after accident

अंबिकापुर। महाशिवरात्रि पर मंदिर से पूजा कर लौटने के दौरान बोलेरो सवार ग्रामीणों को अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुनपुर के पास कंटेनर ने टक्कर (Huge road accident) मार दी। हादसे में बोलेरो सवार एक महिला, बच्चा समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया।

सरगुजा जिले के ग्राम रेवापुर-सखौली निवासी महिला-पुरुष व बच्चे (Huge road accident) समेत 1 दर्जन लोग महाशिवरात्रि के मौके पर बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 7078 में सवार होकर जशपुर जिले के किलकिला स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने गए थे। पूजा-अर्चना के बाद सभी बोलेरो से घर लौट रहे थे।

वे दोपहर करीब 12.30 बजे रायगढ़-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी व बालमपुर के बीच स्थित विशुनपुर प्लांट के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कंटेनर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए व वह सडक़ पर पलट (Huge road accident) गई।

यह भी पढ़ें: Mysterious murder: Video: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर जला दी लाश, फिर शहडोल GRP में जाकर कहा- ट्रेन से गुम हो गई

Huge road accident: 4 लोगों की मौत, 7 गंभीर

हादसे में बोलेरो सवार एक महिला, एक बच्चे व 2 पुरुष सदस्यों की मौके पर ही मौत (Huge road accident) हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें कंटेनर का ड्राइवर भी शामिल है।

सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों तथा घायलों को राहगीरों की मदद से सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां घायलों का इलाज जारी है।

भीड़ से कंटेनर में लगाई आग

इधर हादसे से गुस्साए लोगों ने कुछ दूर जाकर खड़े हुए कंटेनर में आग (Huge road accident) लगा दी। बीच सडक़ पर वाहन में आग लगा दिए जाने से आवागमन ठप हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। हादसे से महाशिवरात्रि की खुशियां मातम में बदल गई हैं।