
Police seized woman body
अंबिकापुर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के एक युवक ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी की छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लाकर हत्या कर दी। फिर पेट्रोल डालकर उसका शव (Mysterious murder) जला दिया। इसके बाद शातिर युवक मध्यप्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस को उसने बताया कि अनूपपुर से कटनी जाने के दौरान पत्नी ट्रेन से गुम हो गई है।
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर जंगल में जलाने की बात स्वीकार की। इस पर शहडोल जीआरपी पुलिस ने लखनपुर पुलिस के सहयोग से मंगलवार की शाम आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया।
मध्यप्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने के एसआई देवनारायण बिजोरिया ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी की शाम करीब 4 बजे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत ग्राम कसौली थाना चरथाबल निवासी अमरीश कुमार निषाद पिता भग्गू 32 वर्ष ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी (Mysterious murder) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसने बताया था कि उसकी पत्नी मोनी निषाद 28 वर्ष अनूपपुर ट्रेन से कटनी जाने के दौरान फे्रश होने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद नहीं लौटी। इस पर जीआरपी पुलिस ने गुम इंसान कायम किया था।
शक के आधार पर शहडोल जीआरपी पुलिस ने गुम महिला के पति अमरीश निषाद से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव कुंवरपुर जंगल में जलाने (Mysterious murder) की बात स्वीकार की।
रिपोर्ट के बाद लखनपुर पुलिस जीआरपी शहडोल पुलिस के साथ मंगलवार की दोपहर कुंवरपुर जंगल में पहुंची। फिर आरोपी की निशानदेही पर पुलिस की संयुक्त टीम ने शाम को महिला का जला हुआ कंकाल (Mysterious murder) बरामद किया।
पुलिस ने महिला का कंकाल पीएम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी अमरीश निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी मोनी निषाद दूसरी लडक़ी से उसके अवैध संबंध होने का शक करती थी। इस वजह से वह आए दिन उससे लड़ाई-झगड़ा करती थी। इससे परेशान होकर वह 11 फरवरी को दोपहर करीब 12.30 बजे पत्नी को कुंवरपुर जंगल में घुमाने के बहाने लग गया।
यहां शॉल से गला दबाकर उसकी हत्या (Mysterious murder) कर दी और पेट्रोल डालकर शव जला दिया। इसके बाद वह शहडोल पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
Updated on:
25 Feb 2025 08:15 pm
Published on:
25 Feb 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
