अंबिकापुर

CG road accident: Video: भाजपा विधायक के देवर की सडक़ हादसे में मौत, ट्रैक्टर चलाकर खेत की ओर जाते समय हुई दुर्घटना

CG road accident: प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते का देवर है मृतक, सीने में गंभीर चोट लगने के बाद टूट गई पसली, बेहोशी की हालत में ले जाया गया था अस्पताल

2 min read
TI reached in hospital

अंबिकापुर। प्रतापपुर से भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के घर एक बड़ा हादसा (CG road accident) हो गया। रविवार की सुबह ट्रैक्टर से गिरकर उनके देवर की मौत हो गई। हादसे में देवर की मौत से विधायक समेत उनके परिजन में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह विधायक के देवर ट्रैक्टर चलाकर खेत की ओर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह 38 वर्ष रविवार की सुबह करीब 9 बजे रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के मुढिय़ा गांव में ट्रैक्टर चलाकर खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार की वजह से पत्थर पर चढक़र ट्रैक्टर अनियंत्रित (CG road accident) हो गई।

BJP MLA brother-in-law dead body

इससे वे ट्रैक्टर से उछलकर पत्थर पर सीने के बल (CG road accident) जा गिरे। गंभीर चोट आने से वह मौके पर ही बेहोश हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से उन्हें रघुनाथनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

CG road accident: डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

रघुनाथनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जांच पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि सीने में चोट लगने से भीतर ही खून निकल गया और पसली टूटने से हार्ट पंक्चर (CG road accident) हो गया।

People in hospital

इससे उनकी मौत हुई है। इधर पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से विधायक समेत उनके परिवार जनों में मातम पसरा हुआ है।

Updated on:
04 May 2025 04:54 pm
Published on:
04 May 2025 04:51 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर