
Teacher Harish Kumar
अंबिकापुर। बारिश के दौरान शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली (Sky lightning) की चपेट में आकर एक शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक मैनपाट विकासखंड के ग्राम कुनकुरी में पदस्थ थे। वे रिश्तेदारी से लौट रहे थे। बारिश होते देख वे चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। आस-पास के लोग उन्हें सीतापुर अस्पताल ले गए, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्राम केसला निवासी शिक्षक हरीश कुमार (Sky lightning) मैनपाट के कुनकुरी स्कूल में पदस्थ था। वह अपने रिश्तेदार के घर ग्राम तमता गया था। शनिवार की दोपहर वह रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। इसी बीच मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण तेज हवा चलने के साथ बारिश शुरु हो गई।
बारिश देख शिक्षक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजौटी स्थित चौक के पास खड़ा हो गया। इसी बीच तेज गर्जना के साथ वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। बिजली की चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत (Sky lightning) हो गई। हालांकि आस-पास के लोगों ने शिक्षक को उठाकर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
सीतापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच पश्चात शिक्षक हरीश कुमार (Sky lightning) को मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजन को मिली, उनमें मातम पसर गया। वहीं क्षेत्र के शिक्षकों में भी शोक व्याप्त हो गया।
Published on:
03 May 2025 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
