6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bus accident: Video: यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, आधा दर्जन घायल, दबे 2 यात्रियों को जेसीबी से निकाला गया बाहर

Bus accident: बलरामपुर जिले के रनहत चौकी अंतर्गत मकरो नाला के पास हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया है भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
Bus accident: Video: यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, आधा दर्जन घायल, दबे 2 यात्रियों को जेसीबी से निकाला गया बाहर

Bus accident

अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर से यात्रियों को लेकर वाड्रफनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर रास्ते में पलट गई। हादसे (Bus accident) के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। वहीं बस के नीचे दबे 2 यात्रियों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बलरामपुर जिले के राजपुर से करीब 25-30 यात्रियों को लेकर आनंद बस क्रमांक सीजी 15 एबी- 0455 शनिवार की सुबह वाड्रफनगर के लिए निकली थी। बस (Bus accident) करीब 11 बजे रनहत चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मकरो नाला के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।

हादसे (Bus accident) के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में महिला-पुरुष व बच्चे सवार थे। बस पलटने से 2 यात्री नीचे दब गए, वहीं आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: Kidnap and beaten: दामाद का अपहरण कर ले गए घर, फिर कमरे में बंद कर की पिटाई, पत्नी व ससुर 6 गिरफ्तार

Bus accident: जेसीबी से निकाला गया बाहर

हादसे (Bus accident) की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। फिर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया।

वहीं मौके पर जेसीबी बुलाकर बस के नीचे दबे 2 यात्रियों को बचाया गया। घायलों को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग