6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kidnap and beaten: दामाद का अपहरण कर ले गए घर, फिर कमरे में बंद कर की पिटाई, पत्नी व ससुर 6 गिरफ्तार

Kidnap and beaten: हाइवा का ड्राइवर है दामाद, गिट्टी लोड कर जाते समय रास्ते में खराब हो गया था वाहन, इसी दौरान स्कॉर्पियो से पहुंचे ससुर व पत्नी समेत अन्य लोगों ने किया अपहरण

2 min read
Google source verification
Kidnap and beaten: दामाद का अपहरण कर ले गए घर, फिर कमरे में बंद कर की पिटाई, पत्नी व ससुर 6 गिरफ्तार

Accused arrested

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी चौकी अंतर्गत एक युवक को उसके ससुराल वाले जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर अपने घर ले गए। फिर यहां एक कमरे में बंद कर उसकी पिटाई (Kidnap and beaten) कर दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के ससुर, पत्नी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ससुर व अन्य लोगों यह बात कहते हुए उसका अपहरण किया कि वह अपनी पत्नी को साथ क्यों नहीं रख रहा है?

बलरामपुर जिले के ग्राम चंद्रनगर निवासी सरवर आलम पिता शरीफ अंसारी उम्र 25 वर्ष (Kidnap and beaten) ड्राइवरी का काम करता है। वह 30 अप्रैल को बरियों से हाइवा में गिट्टी लोड कर तातापानी की ओर आ रहा था। इसी दौरान एनएच-343 पर लुरगुट्टा जंगल के पास हाइवा खराब होने पर वह मरम्मत कार्य कर रहा था।

उसके साथ चंद्रनगर निवासी इन्ताफ व दिलशाद भी हाइवा वाहन में मौजूद थे। इसी बीच दोपहर करीब 1.30 बजे एक स्कार्पियो वाहन में उसके ससुर मुमताज अंसारी, पत्नी रुकसाना खातुन व इनके गांव के ही मंजूर अंसारी, अहमद अंसारी, करीम अंसारी व बेलाल अंसारी (Kidnap and beaten) वहां पहुंचे।

ससुर व अन्य ने उसे कहा कि तुम पत्नी को अपने साथ क्यों नहीं रख रहे हो? इस बात पर विवाद करते हुए उन्होंने सरवर को हाइवा से खींचकर उतार लिया, फिर उसे जबरन स्कॉर्पियो वाहन में बैठाकर अपने घर तातापानी चौकी अंतर्गत ग्राम रेवतीपुर ले आए। यहां एक कमरे में बंद कर उसकी पिटाई (Kidnap and beaten) कर दी।

ये भी पढ़ें: Road accident: Video: तेज रफ्तार कार की टक्कर से पति-पत्नी व बच्चे की मौत, मासूम का इलाज कराने जा रहे थे अंबिकापुर

Kidnap and beaten: सभी आरोपी जेल दाखिल

अपने साथ हुई मारपीट (Kidnap and beaten) की रिपोर्ट सरवर ने तातापानी चौकी में दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर ग्राम रेवतीपुर निवासी आरोपी ससुर मुमताज अंसारी उम्र 45 वर्ष, पत्नी रुकसाना खातुन उम्र 25 वर्ष, मंजूर अंसारी उम्र 28 वर्ष, अहमद अंसारी उम्र 56 वर्ष, करीम अंसारी उम्र 33 वर्ष व बेलाल अंसारी उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से सभी को जेल भेज दिया गया।