अंबिकापुर

CG robbery: जमीन ब्रोकर से चाकू की नोंक पर 3.6 लाख की डकैती, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

CG robbery: सोने जैसा दिखने वाला सिक्का काफी मात्रा में कम कीमत में देने की बात कहकर आरोपियों ने बुलाया था जमीन ब्रोकर को, फिर चाकू की नोंक पर की थी डकैती

3 min read

अंबिकापुर. CG robbery: उदयपुर के डांडग़ांव में मुंगेली निवासी जमीन ब्रोकर से 3 लाख 6 हजार 500 रुपए की डकैती मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है। दरअसल सोने जैसा दिखने वाला सिक्का काफी मात्रा में कम कीमत में बेचने के नाम पर जमीन ब्रोकर को बुलाया गया था। इसके बाद आरोपियों ने चाकू की नोंक पर उसके पास से रुपए लूट कर (CG robbery) फरार हो गए थे।

मुंगेली निवासी नवल किशोर जायसवाल ने 10 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम करीब 6 बजे वह अपने साथियों के साथ डांडग़ांव में जमीन की खरीद-बिक्री के लिए जमीन देखने आया था। जमीन मालिक उसे जमीन दिखा ही रहा था कि बाइक सवार 2 लोग आए और चाकू दिखाकर उससे 3 लाख 6 हजार 500 रुपए, सोने की चेन की रुद्राक्ष माला समेत अन्य सामान लूटकर (CG robbery) फरार हो गए।

बाद में जमीन मालिक व वहां खड़ी एक महिला भी भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 309, 318, 310 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुुरु की।

इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर कोरबी के पसान थाना क्षेत्र व गोरैला-पेंड्रा-मरवाही निवासी एक महिला समेत 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो उन्होंने रुपए लूटने (CG robbery) की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। आरोपी आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं, पूर्व में भी इस तरह के अपराध में वे जेल जा चुके हैं।

सोने का सिक्का बेचने के नाम पर बुलाया

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जमीन कारोबारी नवल किशोर से पूर्व में उनकी जान-पहचान हुई थी। इस दौरान सोने का सिक्का सस्ते दर में देने के नाम पर डांडग़ांव बुलाया गया था।

जब वह पहुंचा तो चाकू की नोंक पर उससे 3 लाख 6 हजार 500 रुपए, सोने की चेन समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 95 हजार 500 रुपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त 3 बाइक जब्त किया है।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में पन्ना कुर्रे पिता रामकिशुन कुर्रे 32 वर्ष निवासी पिपरिया सीपथपारा थाना पसान जिला कोरबा, गौरी सोनी पति श्याम रतन 35 वर्ष निवासी सिरमिना चौकी कोरबी थाना पसान, विजय कुमार पिता छोटेलाल जायसवाल 39 वर्ष निवासी सिरमिना चौकी कोरबी,

तेरसा राम प्रजापति पिता मिजोधिया प्रजापति 30 वर्ष निवासी बोकरामुठा बगरा पंचायत, थाना पेंड्रा रोड, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही, विश्व प्रसाद पिता स्व. मूकचंद 22 वर्ष निवासी सिरमिना बाबूपारा चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा शामिल हैं।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, एसआई सम्पत पोटाई, एएसआई अजीत मिश्रा, एएसआई दिलीप दुबे, सहायक उप निरीक्षक वरदान लकड़ा, प्रधान आरक्षक सरजू सिंह, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, अजय शर्मा, सुरेन्द्र बारी, राजकुमार सिंह व जोधन पैकरा, शामिल रहे।

Published on:
14 Aug 2024 07:05 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर