अंबिकापुर

CG snake bite: मां के साथ सोए मासूम बेटे को सांप ने डसा, डॉक्टर सिर्फ करते रहे रेफर, हो गई मौत

CG snake bite: सांप डसने की जानकारी होते हुए परिजन बालक को लेकर पहुंचे स्थानीय अस्पताल, यहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर, फिर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया रेफर

2 min read

अंबिकापुर. CG snake bite: बलरामपुर जिले के जामवंतपुर में सर्पदंश से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वह गुरुवार की रात को मां व अन्य बच्चों के साथ जमीन में सोया था। इसी बीच उसे सांप ने डस (CG snake bite) लिया था। उसे स्थानीय जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामवंतपुर निवासी नकुल विश्वकर्मा पिता दीपक विश्वकर्मा (10) गुरुवार की रात को मां व अन्य बच्चों के साथ जमीन में सोया था। इसी बीच रात करीब 1 बजे नकुल ने मां से कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। मां ने लाइट जलाकर देखा तो पास में डंडा करैत सांप लेटा हुआ था।

इसके बाद मां ने उसे डंडे से मार डाला और सांप डसने की जानकारी अन्य परिजन को दी। परिजन बालक को इलाज के लिए जामवंतपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से भी उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां यह बात सामने आ रही है कि डॉक्टरों द्वारा बार-बार रेफर किए जाने से काफी समय गुजर गया और समय पर इलाज नहीं मिल पाने से उसकी मौत हो गई।

राजमिस्त्री को सांप ने डसा, मौत

इधर बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करजी निवासी भारत कोरवा राजमिस्त्री था। शुक्रवार को वह ग्राम डिगनगर स्थित घर में काम करने गया था।

काम के दौरान दोपहर करीब 1 बजे वह दूसरे कमरे में जा रहा था। इसी बीच दरवाजे के भीतर पैर रखते ही उसे जहरीले गेहुअन सांप ने डस (CG snake bite) लिया। उसे राजपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी बीच उसकी मौत हो गई।

Published on:
28 Jun 2024 09:05 pm
Also Read
View All
Protest by Bajrang Dal: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बजरंग दल ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन

Euthanasia: किसान परिवार के 12 सदस्यों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- इस मानसिक पीड़ा से हमें मिल जाएगी मुक्ति

Sub-engineer suspended: Video: शहर की सडक़ पर घटिया पैच रिपेयरिंग करवाने वाले सब-इंजीनियर सस्पेंड, ये Video हुआ था वायरल

Dispute in BJP: Video: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने पिकनिक स्पॉट में पदाधिकारियों ने लगाए नारे, किया डांस, वीडियो वायरल

Corruption in NH repair: Video: शहर के भीतर एनएच रिपेयरिंग में बड़ा भ्रष्टाचार, रात में बनी सडक़ सुबह उखड़ी, निगमकर्मी कचरा गाड़ी में उठा ले गए डामर

अगली खबर