Coal mines officer beaten: अमेरा खदान विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से ग्रामीणों के साथ कोल माइंस अधिकारियों की हो रही नोकझोंक, मारपीट में घायल उप प्रबंधक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अमेरा कोल माइंस के विस्तार का काम किया जाना है। इसे लेकर कोल माइंस के अधिकारी पिछले कई दिनों से कोयले का सैंपल लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र के ग्रामीण इसका काफी विरोध कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार की दोपहर सैंपल लेने पहुंची टीम ग्राम परसोढ़ीकला में ड्रिलिंग कर रही थी। इसी बीच काफी संख्या में वहां ग्रामीण पहुंच गए और विरोध शुरु कर दिया। इसी बीच भागने के चक्कर में खनन उप प्रबंधक गिर गए, जिनकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई (Coal mines officer beaten) कर दी। इस दौरान उनका सिर भी फूट गया। मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई है।
अमेरा कोल माइंस विस्तार कार्य के लिए बिलासपुर से बुधवार को कोयले का सैंपल लेने एक टीम आई थी। दोपहर करीब 1 बजे टीम ग्राम परसोढ़ीकला स्थित तालाब के नीचे पहुंची थी। यह क्षेत्र अमेरा माइंस एरिया की सीमा में आता है। टीम द्वारा ड्रिल मशीन से खुदाई कर कोयले का सैंपल (Coal mines officer beaten) निकाला जा रहा था।
इसी बीच दर्जनों की संख्या में ग्रामीण (Coal mines officer beaten) मौके पर पहुंच गए और कोयला खुदाई की आशंका पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। टीम द्वारा उन्हें समझाइश दी जा रही थी कि वे बस सैंपल ले रहे हैं, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उन्हें दौड़ाना शुरु कर दिया।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सैंपल लेने पहुंची टीम ने वहां से भागना ही उचित समझा। भागने के दौरान खनन उप प्रबंधक रमेश कुमार धीवर गिर गए, जबकि अन्य भाग निकले।
इसी बीच पीछे से पहुंचे एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उनकी पिटाई (Coal mines officer beaten) शुरु कर दी। इसी बीच किसी ने डंडे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे सिर फूट गया।
खनन उप प्रबंधक को लहूलुहान हालत में देख ग्रामीण भी तितर-बितर हो गए। इसके बाद घायल खनन उप प्रबंधक टीम के अन्य सदस्यों के साथ लखनपुर थाना पहुंचे और मामले (Coal mines officer beaten) की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। पुलिस ने 1 दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस दौरान अमेरा खदान के सब एरिया मैनेजर राजेश खनस भी मौजूद थे।