अंबिकापुर

Collector drive bike: खबर छपते ही बाइक दौड़ाते स्कूल पहुंचे कलेक्टर, SDO को जमकर लगाई डांट, कहा- …तो पहले क्यों नहीं बताया

Collector drive bike: पत्रिका ने जर्जर छप्पर के नीचे स्कूल की कक्षाएं लगने को लेकर प्रमुखता से खबर का किया था प्रकाशन, खबर पढ़ते ही कलेक्टर दुर्गम रास्ते पर बाइक चलाकर पहुंचे स्कूल, बच्चों की समस्या होगी दूर

3 min read

अंबिकापुर. Collector drive bike: लुंड्रा विकासखंड के चितालाता प्राइमरी स्कूल की स्थिति काफी खराब है। स्कूल भवन को अति जर्जर हो जाने के कारण बंद कर दिया गया है। बच्चे स्कूल (Collector drive bike) के पास ही छप्पर के नीचे बारिश के दिनों में पढऩे को मजबूर हैं। अधिक बारिश होने के कारण बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है। नौनिहालों की इस समस्या को पत्रिका ने 30 अगस्त के अंक में प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था।

खबर छपते ही कलेक्टर विलास भोस्कर (Collector drive bike) ने मामले को संज्ञान में लिया और प्रशासनिक टीम के साथ खुद स्कूल पहुंचे। जंगल और घाट के रास्ते स्कूल तक पहुंचना आसान नहीं था तो कलेक्टर स्वयं बाइक चलाकर (Collector drive bike) पहाड़ी कोरवा बहुल गांव चितालता पहुंचे। उन्होंने स्कूल भवन की मरम्मत का कार्य कल से शुरू कराने के निर्देश दिए।

लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम चितालता प्राइमरी स्कूल की खस्ताहाल स्थिति को लेकर पत्रिका ने 30 अगस्त के अंक में ‘कलेक्टर साहब यहां भी नजर फेरिए, छप्पर के नीचे दम तोड़ रही तालीम’ नामक शीर्षक (Collector drive bike) से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने पर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया और प्रशासनिक टीम के साथ खुद बाइक चलाकर (Collector drive bike) स्कूल पहुंचे।

उन्होंने स्थानीय सरपंच से गांव की जानकारी ली और स्कूल के संचालन पर चर्चा की। एसडीएम लुण्ड्रा नीरज कौशिक और सीईओ जनपद अमन यादव को मौजूदा स्कूल भवन की मरम्मत का कार्य शनिवार से शुरू कराने के निर्देश दिए।

लापरवाही पर एसडीओ आरईएस को फटकार

निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर (Collector drive bike) स्कूल की दशा को देखकर काफी नाराज हुए। उन्होंने लपरवाही पर एसडीओ आरईएस को भी फटकार लगाई। उन्होंने एसडीओ आरईएस को कहा कि जब स्कूल की दशा इतनी खराब थी तो इसकी जानकारी पूर्व में क्यों नहीं दी गई।

Collector drive bike: एक और शिक्षक की मिली सुविधा

चितालता प्राइमरी स्कूल (Collector drive bike) कक्षा पहली से पांचवीं तक है। यहां कुल बच्चों की संख्या 16 है। पहली से पांचवीं तक के लिए मात्र एक शिक्षक हैं।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षक की कमी को भी गंभीरता से लिया और डीईओ को नजदीकी स्कूल से एक शिक्षक की पोस्टिंग के निर्देश दिए हैं। वहीं भवन के मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है।

स्कूल में अधिकांश बच्चे पहाड़ी कोरवा

चितालाता में प्राइमरी स्कूल (Collector drive bike) पहाड़ी कोरवाओं के बच्चों के लिए खोला गया है ताकि विशेष संरक्षित जनजाति के बच्चे भी अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढ़ सकें।

लेकिन धरातल में ऐसा दिख नहीं रहा है, इस कारण अभिभावक परेशान हंै। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से बात भी की और बच्चों के मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली।

Published on:
30 Aug 2024 09:25 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर