अंबिकापुर

Commits suicide: Video: नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के घर में लगा ली फांसी, यह देख युवक ने भी खा लिया जहर

Commits suicide: गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बताई जा रही है बाहर, मौसी के घर अंबिकापुर में रहती थी मृतका

2 min read
Young man admitted in hospital

लखनपुर। प्रेम प्रसंग में 16 वर्षीय एक नाबालिग ने लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह देख प्रेमी ने भी जहर का सेवन कर लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नाबालिग ने किस वजह से फांसी (Commits suicide) लगाई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस ने पीएम पश्चात नाबालिग का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

Lakhanpur police station

कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी (Commits suicide) का सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम चुकनडांड़ बरपारा निवासी 19 वर्षीय आशीष मिंज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी अपनी मौसी के घर अंबिकापुर में रहती थी। घरेलू विवाद पर किशोरी बुधवार को अंबिकापुर से प्रेमी के घर बरपारा पहुंच गई।

Young man admitted in hospital

किसी बात पर युवक की मां ने उससे कहा कि अभी उसके बेटे की उम्र कम है। उसने किशोरी को उसके घर छोडऩे की बात अपने बेटे से कही। इसके बाद वह किसी काम से ग्राम लोसगा चली गई। इसी बीच किशोरी ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Commits suicide: प्रेमी ने भी खा लिया जहर

किशोरी को फांसी पर लटके देख प्रेमी ने भी जहर का सेवन (Commits suicide) कर लिया। यह बात जब युवक के परिजनों को हुई तो वे उसे तत्काल लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह 11 बजे लखनपुर पुलिस ग्राम चुकनडांड़ पहुंची और किशोरी का शव फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

इधर सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पीएम पश्चात शव (Commits suicide) परिजनों को सौंप दिया है।

Updated on:
21 Nov 2024 06:08 pm
Published on:
21 Nov 2024 06:04 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर