Commits suicide: शादी के 2 साल बाद भी संतान नहीं होने पर पति करता था मारपीट, देता रहता था ताने, हर दिन की प्रताडऩा से परेशान हो चुकी थी विवाहिता
अंबिकापुर. बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम भूडुआमा मुर्ताडांड में 23 फरवरी को 18 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली थी। मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शादी के 2 साल बाद भी विवाहिता के बच्चे नहीं थे। इसे लेकर पति उसे आए दिन प्रताडि़त व मारपीट करता था। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को जेल दाखिल कर दिया है।
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूडुआमा मुर्ताडांड निवासी 18 वर्षीय दुर्गावती का विवाह २ वर्ष पूर्व तेज राम पिता राम लाल उम्र 22 वर्ष से हुआ था। शादी के 2 वर्ष बाद भी दुर्गावती के कोई संतान (Commits suicide) नहीं था। बच्चा नहीं होने की बात को लेकर तेज राम उसे प्रताडि़त व मारपीट करता था।
पति की प्रताडऩा से तंग आकर उसने 23 फरवरी की रात घर में ही फांसी (Commits suicide) लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने पति पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था।
मामले (Commits suicide) में बतौली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही थी। परिजन के बयान व जांच में प्रताडि़त किए जाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।