Crime news: महिला ने दरिमा थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, कई बार खोजने व खाना के नाम पर ले चुके हैं रुपए, एडिशनल एसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा
अंबिकापुर. एक महिला ने सरगुजा जिले के दरिमा थाना प्रभारी पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप एएसपी के समक्ष लगाया है। उसने बताया कि उसका पति उसकी बहन को लेकर भाग गया है। थाने में शिकायत (Crime news) करने गई तो उन्हें खोजने के बदले पेट्रोल-डीजल व खाना के लिए रुपए की मांग की गई। वह कई बार पैसे दे चुकी है, लेकिन अब थाना प्रभारी 25 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं। एएसपी ने जांच के बाद मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।
मामला थाना दरिमा क्षेत्र के ग्राम अड़ची का है। यहां की एक महिला ने दरिमा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति और उसकी बहन को लेकर भाग गया है, लेकिन दरिमा पुलिस (Crime news) अब तक उन्हें नहीं खोज पाई है।
पीडि़ता का आरोप है कि जब-जब पीडि़ता के पति और बहन को पुलिस खोजने जाती है तब-तब गाड़ी और पेट्रोल के लिए पीडि़ता से पैसे की डिमांड की जाती थी, वह पुलिस को रुपए भी देती थी,
लेकिन अब तक पुलिस उसके पति और बहन को नहीं खोज पाई है। वहीं पीडि़ता अपने पति और बहन को खोजने के लिए पुलिस को कह रही है तो दरिमा थाना प्रभारी (Crime news) खोजने के एवज में 25 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं।
पीडि़ता और उसके परिजन शनिवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव के साथ अंबिकापुर पहुंचकर एडिशनल एसपी से इस पूरे मामले (Crime news) की शिकायत की है।
महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। इन दिनों वह अपने मायके में रह रही है। एएसपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।