
Girl student relatives in Police station Sitapur
अंबिकापुर. काम दिलाने के बहाने 16 वर्षीय किशोरी को दिल्ली ले जाकर बेचने (Girl sold in Delhi) का मामला सामने आया है। किशोरी 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। एक महिला बिचौलिए द्वारा उसे बेच दिया गया है। पीडि़ता पिछले डेढ़ वर्ष से दिल्ली में फंसी हुई है। किशोरी ने अपने परिजनों से संपर्क किया और रोते हुए बताया कि वह देहरादून में है और परेशानी में है। किशोरी ने परिजनों से उसे यहां से ले जाने की गुहार लगाई है। परिजन ने शनिवार को मामले की शिकायत सीतापुर थाने में की है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द किशोरी को मुक्त कराने का आश्वासन दिया है।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेटला निवासी एक नाबालिग लडक़ी को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व गांव की ही एक महिला काम दिलाने की बात कहकर अपने साथ दिल्ली (Girl sold in Delhi) ले गई थी। किशोरी कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रही थी। करीब डेढ़ साल बाद छात्रा को साथ ले जाने वाली महिला वापस लौटी, लेकिन किशोरी उसके साथ नहीं आई।
परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसे काम पर लगाने की बात बताई। कुछ दिन पूर्व किशोरी ने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह देहरादून में है और उसे दिल्ली में बेच (Girl sold in Delhi) दिया गया था। वहां से उसे देहरादून लाया गया है।
उसे घर का काम कराया जाता है एवं फोन से बात करने की भी इजाजत नहीं है। वह वापस लौटना चाहती है, लेकिन उसे आने नहीं दिया जा रहा है। उसने रोते हुए परिजनों से कहा कि उसे वापस लेने आएं।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Girl sold in Delhi) रोकने के लिए काम कर रही एनजीओ पथ प्रदर्शक संस्था के सदस्यों को नाबालिग के लापता होने की जानकारी मिली तो वे पेटला पहुंचे। परिजनों से बात की और उन्हें लेकर शनिवार को वे सीतापुर थाने पहुंचे। छात्रा को डेढ़ वर्ष पूर्व ले जाकर दिल्ली में बेचने की शिकायत करते हुए लिखित आवेदन दिया है।
मामले में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही नाबालिग को वापस लाने के लिए कोशिश की जाएगी।
सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लड़कियों व युवाओं की तस्करी (Human Trafficking) अभी भी जारी है। उन्हें बिचौलियों द्वारा बहला-फुसलाकर व काम दिलाने का झांसा देकर ले जाया जाता है और बड़े शहरों में बेच दिया जाता है। ऐसे मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। शिकायत (Girl sold in Delhi) पर सरगुजा पुलिस ने कई लोगों को वापस लेकर आई है, लेकिन आज भी कई लोग बिचौलियों के चंगुल में फंसे हुए हैं।
Published on:
31 May 2025 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
