
Congressmen gave paper Aeroplane (Photo- Patrika)
अंबिकपुर. मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा में ठप हो चुकी विमानन सेवा को पुन: प्रारंभ कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने दरिमा स्थित एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन (Congress protest for Air service) किया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों को कागज का जहाज देकर आक्रोश व्यक्त किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रतीकात्मक रूप से कागज का विमान सौंपकर शासन-प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेसियों का कहना था कि दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का निर्माण वर्ष 2023 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लगभग 50 करोड़ की लागत से कराया था। इस एयरपोर्ट (Congress protest for Air service) पर पूर्व उपमुख्यमंत्री के प्रयासों से दिसंबर 2024 में व्यावसायिक विमान सेवा प्रारंभ हुई।
कांग्रेस शासन काल मे 1950 में बने दरिमा एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार कर इसे 72 सीटर विमान के परिचालन योग्य बनाया गया। लेकिन यहां 72 सीटर विमान के बजाय 19 सीटर विमान का परिचालन (Congress protest for Air service) शुरू हुआ। जबकि विमान अनियमित और बेहद महंगी सेवा उपलब्ध करा रहा था।
नियमित सेवा के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने रूट और विमानन क्षमता को लेकर कई सुझाव दिए थे, लेकिन इनपर अमल नहीं होने के कारण अंतत: दरिमा एयरपोर्ट पर प्रारंभ हुई विमान सेवा (Congress protest for Air service) 6 माह में ही ठप पड़ गई।
विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मां महामाया एयरपोर्ट क्षेत्र की जनता के लिए आवागमन का एक महत्वपूर्ण साधन है, लेकिन लंबे समय से उड़ान सेवाएं (Congress protest for Air service) बंद रहने के कारण आम नागरिकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट की उपेक्षा से क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
कांग्रेसियों ने सरकार से मांग की कि दरिमा एयरपोर्ट की विमानन सेवाएं तत्काल प्रभाव से बहाल की जाएं, ताकि सरगुजा अंचल को हवाई (Congress protest for Air service) संपर्क का लाभ मिल सके। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
Published on:
09 Jan 2026 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
