अंबिकापुर

Cyber fraud: ऐसी भी ठगी! पहले आवाज पहचानने कहा, फिर 3 बार में 1.15 लाख देकर खाते से उड़ा दिए 95 हजार रुपए

Cyber fraud: किसान हुआ ठगी का शिकार, ठगी करने वाले ने पहले 25 हजार खाते में देकर 15 हजार मांगे, फिर 35 हजार देकर 30 हजार लिए, आखिर में 55 हजार देकर ले लिए थे 50 हजार

2 min read
फर्जी चालान का डर, असली नुकसान! रिटायर्ड कर्मचारी की पत्नी से 5.76 लाख की ठगी, जानें पूरा मामला...(photo-patrika)

अंबिकापुर. साइबर ठगों द्वारा ठगी (Cyber fraud) के नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के मणिपुर थाना अंतर्गत ग्राम सुन्दरपुर से सामने आया है। यहां के एक किसान को फोन कर अज्ञात शख्स ने पहले आवाज पहचानने कहा। जब उसने किसी गुरुजी का नाम लिया तो कहा कि हां मैं वही बोल रहा हूं। इसके बाद उसके खाते में 3 बार में 1 लाख 15 हजार रुपए भेजकर 95 हजार रुपए वापस मंगा लिए। फिर किसान के खाते से 95 हजार रुपए उड़ा लिए। अर्थात किसान से 75 हजार रुपए की ठगी हो गई। किसान ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

किसान धन्नू राम यादव ने पुलिस को बताया कि 22 मार्च को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने कहा कि मेरी आवाज पहचान रहे हो, फिर वह उसके साथ बातचीत (Cyber fraud) करने लगा। जब धन्नू राम ने कहा कि नहीं पहचान रहा हूं, तो आवाज पहचानने के लिए कहा।

अंत में किसान ने कहा कि आप मानिकपुरी गुरुजी बोल रहे हैं, तो उसने कहा कि हां मैं मानिकपुरी ही बोल रहा हूं। इसके बाद अज्ञात शख्स (Cyber fraud) ने कहा कि उसका फोन पे नहीं चल रहा है, वह अपने पुत्र के फोन पे से रकम उसके खाते में डलवा रहा है।

Cyber fraud: पहले डाले 25 हजार, मंगाए 15 हजार

इसके बाद किसान के खाते में फोन पे से 25 हजार रूपए डालने का मैसेज आया और उसमें से 15 हजार वापस भेजकर 10 हजार अपने पास रख लेने के लिए कहा गया। इसके बाद 35 हजार रुपए का मैसेज (Cyber fraud) आया, जिसमें से 30 हजार लौटाने और 5 हजार रख लेने के लिए कहा गया। अंत में 55 हजार रुपए का मैसेज आया, इसमें से 50 हजार रखकर 5 हजार रुपये रख लेने के लिए कहा गया।

95 हजार खाते से कटे तो ठगी का हुआ अहसास

अज्ञात शख्स (Cyber fraud) द्वारा किसान के खाते में कुल 1 लाख 15 हजार रुपए डाले गए और 95 हजार रुपए मंगा लिए गए थे। इसी बीच किसान के मोबाइल पर उसके खाते से 95 हजार रुपये कटने का मैसेज आया।

यह देख उसके होश उड़ गए। फिर उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

Published on:
19 Apr 2025 06:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर