अंबिकापुर

Dalai Lama 90th birthday: मैनपाट में तिब्बतियों ने धूमधाम से मनाया बुद्धिस्ट धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिन

Dalai Lama 90th birthday: मैनपाट के बौद्ध मंदिर में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, सुबह पूजा-अर्चना के बाद बच्चों ने नृत्य की दी प्रस्तुति, शाम तक चलेगा प्रोग्राम

2 min read
Dalai Lama 90th birthday celebration in Mainpat

अंबिकापुर। बुद्धिस्ट धर्मगुरु दलाई लामा का 6 जुलाई को 90वां जन्मदिवस (Dalai Lama 90th birthday) है। यह पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मैनपाट के बौद्ध मंदिर में तिब्बती शरणार्थियों द्वारा केक काटकर दलाई लामा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-पाठ से हुई। इसके बाद बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। दिनभर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस संबंध में तिब्बती शरणार्थियों का कहना है कि धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन इस बार इसलिए भी खास है कि यह उनका 90वां जन्मदिवस है।

छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट को मिनी तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है। यहां तिब्बती शरणार्थी वर्षों से कैंप बनाकर रह रहे हैं। यहां स्थित बौद्ध मंदिर को देखने दूर-दराज से टुरिस्ट आते हैं। इधर तिब्बती समाज बुद्धिस्ट धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिन (Dalai Lama 90th birthday) आज धूमधाम से मना रहा है।

इसी कड़ी में मैनपाट के बौद्ध मंदिर में भी धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन (Dalai Lama 90th birthday) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Dalai Lama 90th birthday: केक काटकर किया सेलिब्रेट

धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन मनाने काफी संख्या में तिब्बती समाज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बौद्ध मंदिर में एकत्र हुए। इस दौरान केक काटकर धर्मगुरु का बर्थडे सेलिब्रेट (Dalai Lama 90th birthday) किया गया।

इस दौरान तिब्बती समाज के बच्चों ने प्रार्थना कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। हम आपको बता दें कि तिब्बती शरणार्थियों द्वारा हर वर्ष धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।

Updated on:
06 Jul 2025 01:57 pm
Published on:
06 Jul 2025 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर