अंबिकापुर

Diesel loot: 2 दर्जन बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर 7 ट्रकों से लूटे 580 लीटर डीजल, अमेरा कोल खदान में वारदात

Diesel loot: बदमाश ट्रकों में लगे रस्सा, तिरपाल भी लूट ले गए, सुबह ट्रक चालकों ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट, खदान क्षेत्र में चोरों का आतंक

less than 1 minute read
Drivers complaint to police

लखनपुर. सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खदान में शुक्रवार की रात करीब 2 दर्जन हथियारबंद गिरोह ने कट्टे की नोक पर 7 ट्रकों से 580 डीजल की लूट (Diesel loot) की। वे अपने साथ ट्रकों में बंधे रस्से व तिरपाल भी ले गए। वारदात के बाद से ट्रक चालक भयभीत है। शनिवार को ट्रक चालकों द्वारा लखनपुर थाने पहुंच मामले की शिकायत की गई है।

बिलासपुर जिले के एक ही कंपनी के 7 ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएच 3800, सीजी 10 बीएच 6100, सीजी 10 बीएच 6500, सीजी 15 डीआर 9500, सीजी 13 एएफ 1507, सीजी 31 ए 8130, सीजी 13 एएफ 1522 वाहन 13 दिसंबर की रात अमेरा खदान कांटा घर और बूम बैरियर के पास खड़े थे।

इसी बीच 20 से 22 की संख्या में हथियार बंद गिरोह के बदमाश ट्रक चालकों से कट्टे की नोंक पर बलपूर्वक 7 ट्रकों से रस्सा, तिरपाल और 580 लीटर डीजल लूट (Diesel loot) की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से ट्रक चालकों में भय का माहौल है।

Diesel loot: थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

शनिवार की दोपहर 12 बजे डीजल लूट (Diesel loot) के शिकार हुए ड्राइवर लखनपुर थाना पहुंचे और घटना की शिकायत लखनपुर थाना प्रभारी से की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

9 माह से हो रही डीजल चोरी

लिफ्टरों और ट्रक चालकों के द्वारा बताया गया कि विगत 9 माह से डीजल चोरी (Diesel loot) की घटना जारी है। इससे ट्रक मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Updated on:
14 Dec 2024 07:35 pm
Published on:
14 Dec 2024 07:34 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर