अंबिकापुर

Digital arrest: सीआरपीएफ SI को 17 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख की ठगी, गिरवी रखे पत्नी के जेवर, तोडऩी पड़ी बेटे की एफडी

Digital arrest: बैंक खाते से गैरकानूनी काम होने का डर दिखाकर साइबर फ्रॉड करने वालों ने दिया वारदात को अंजाम, एसआई ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

4 min read
Photo credit- (ETV Bharat)

अंबिकापुर. खाते से गैर कानूनी काम होने का डर दिखा कर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अंबिकापुर में पदस्थ एक एसआई को डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी का मामला (Digital arrest) सामने आया है। सीआरपीएफ एसआई फ्रॉड कॉल के झांसे में इस तरह आ गया कि उसने गिरफ्तारी के डर से पत्नी के जेवर गिरवी रखकर व बेटे के नाम का एफडी तोडक़र फ्रॉड करने वालों द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में 22 लाख रुपए डाल दिए। एसआई ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अंबिकापुर में एसआई (Digital arrest) के पद पर पदस्थ आर. महेन्द्रन पिता के. रामास्वामी 55 वर्ष 5 जून की सुबह करीब 9.23 बजे सीआरपीएफ कैंप अंबिकापुर में था। इसी बीच एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर कहा कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट गवर्मेंट ऑफ इंडिया दिल्ली से रविशंकर बोल रहा हूं। आपके आधार से सिम कार्ड लिया गया है और उक्त सिम से गैर कानूनी काम हो रहे हैं।

सिम को 2 घंटे में बंद कर दिया जाएगा और इसकी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस में की जा रही है। कुछ देर बाद पुन: दिल्ली पुलिस के नाम पर एक व्यक्ति ने फोन कर सीआरपीएफ एसआई (Digital arrest) का नाम पूछा। इसके बाद उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल किया। सामने वाला व्यक्ति पुलिस यूनिफॉर्म में था।

उसने अपना आईडी दिखाते हुए कहा कि आपके आधार से बैंक ऑफ बड़ौदा नेहरू पैलेस दिल्ली में 23 जनवरी 2025 को खाता खोला गया है। इसमें गैर-कानूनी रुपयों का लेन-देन (Digital arrest) हो रहा है। सीआरपीएफ जवान ने बताया कि वह मेरा खाता नहीं है। इसके बाद उसने कहा कि इस खाते में लगभग 2 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है।

मामले (Digital arrest) में पकड़े गए आरोपी ने बताया है कि उसने खाताधारक को 10 प्रतिशत कमीशन दिया है। फ्रॉड ने कहा कि आपके खाते का वेरिफिकेशन होगा। ठग ने आरबीआई का अलग-अलग खाता नंबर देकर वेरिफकेशन के नाम पर रुपए ट्रांजेक्शन करने को कहा। वेरिफिकेशन के बाद 72 घंटे के अंदर रुपए वापस खाते में भेजने की बात कही।

सैलरी खाते से ट्रांसफर किए ढाई लाख रुपए

इसी बीच वीडियो कॉल (Digital arrest) पर डीसीपी सीबीआई के नाम पर दूसरा व्यक्ति बात करने लगा। उसने सीआरपीएफ जवान को एक खाता नंबर दिया। उसमें 6 जून को 49 हजार 999 रुपए डालने के लिए कहा। सीआरपीएफ एसआई ने दिए गए खाते में सैलरी अकाउंट से रुपए ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद उसने सीआरपीएफ जवान को कहा कि तुम्हारे खाते में जितना पैसा है उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा। सीआरपीएफ जवान ने डर से अपने खाते का 2 लाख 58 हजार 648 रुपए दिए गए अलग-अलग खाते में ट्रांसफर कर दिया।

Digital arrest: गिरफ्तारी का दिखाया डर

फ्रॉड द्वारा 8 जून को पुन: फोन कर सीआरपीएफ एसआई (Digital arrest) को बताया गया कि वेरिफिकेशन में 17 हजार अपराधी के खाते से मैच करता है। इसमें आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस बनता है और आज शाम तक गिरफ्तारी की जाएगी। फिर भी आपको बचाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में बात करूंगा।

इसके बाद फोन कट कर दिया और थोड़ी देर बाद पुन: कॉल कर बताया गया कि तुम कल तक 10 लाख रुपए का इंतजाम करो। तुम्हारे परिवार को खतरा हो सकता है, इसलिए ये बात किसी को मत बताना। एसआई ने डर से किसी को नहीं बताया और हर घंटे व्हाट्सअप पर उसे अपना रिपोर्ट देता रहा।

Gandhinagar police station

पत्नी के जेवर पर लिया लोन

एसआई के पास 9 जून को पुन: फोन (Digital arrest) आया और कहा गया कि रुपए की व्यवस्था हुई की नहीं। एसआई के मना करने पर कहा गया कि 10 लाख नहीं दोगे तो बेल नहीं हो पाएगा और शाम तक गिरफ्तारी कर ली जाएगी। डर से सीआरपीएफ जवान ने पत्नी के जेवर बैंक में गिरवी रखकर 10 लाख रुपए दिए गए खाते नंबर में ट्रांसफर करा दिए।

बेटे की एफडी तोड़ दिए रुपए

फ्रॉड द्वारा 10 जून को फिर कॉल कर कहा गया कि उसे बेल मिल गई है। फोन कर बताया गया कि बेल मिल गया है। उसने बेल नोटिस एसआई (Digital arrest) के व्हाट्सएप पर भेजा। इसके बाद 11 जून को पुन: फ्रॉड ने सीआरपीएफ जवान को फोन कर बताया कि तुम्हारा व तुम्हारे परिवार के सदस्यों का एफडी व इश्योरेंस का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा।

इसके लिए 7 लाख रुपए व्यवस्था करने को कहा गया, इसके बाद ही छुटकारा मिलने की बात कही गई। सीआरपीएफ एसआई ने डर कर अपने बेटे की एफडी तोडक़र 5 लाख 1140 रुपए दिए गए खाते में ट्रांसफर करा दिया। इसके बाद फ्रॉड्स करने वालों ने कहा कि वेरिफिकेशन के बाद आपके सारे रुपए वापस कर दिया जाएंगे, जिस-जिस खाते से रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ 18 हजार रुपए वापस (Digital arrest) नहीं किए जाएंगे। क्योंकि ये रुपए अपराधी की बातों से मैच कर रहे हैं। इसके बाद फ्रॉड का मोबाइल बंद हो गया।

17 दिनों तक चला ठगी का सिलसिला

17 दिनों तक ठगी का सिलसिला (Digital arrest) चलने के बाद जब 23 जून को फ्रॉडों का मोबाइल बंद बताने लगा तो सीआरपीएफ एसआई को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ धारा 66 (डी) व 118 (4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Published on:
02 Jul 2025 08:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर