
Car fell in ditch in Mainpat
अंबिकापुर। मैनपाट के मेहता प्वाइंट में पर्यटकों की कार करीब 30 फीट नीचे खाई (Car fell in ditch) में गिर गई। हादसे में कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। सभी को नर्मदापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को खाई से निकालने की कवायद की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार अंबिकापुर से मैनपाट घूमने आए थे।
बारिश के सीजन में मैनपाट का मौसम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लोग दूर-दूर से यहां परिवार व दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर से 4 लोग कार (Car fell in ditch) में सवार होकर मंगलवार की दोपहर मैनपाट पहुंचे थे।
वे मेहता प्वाइंट के पास से गुजर ही रहे थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार सडक़ से नीचे गिरते समय पेड़ पर टिक गई थी, इसके बाद पेड़ की शाखाएं भी टूट गईं और कार करीब 30 फीट नीचे (Car fell in ditch) जा गिरी। हादसे में कार में सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए।
खाई में कार गिरते ही उसमें सवार लोग चीखने-चिल्लाने (Car fell in ditch) लगे। वहां से गुजर रहे लोगों ने उनकी चीख सुनी तो वहां पहुंचे। फिर काफी मशक्कत के बाद घायलों को निकालकर नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायलों के नाम का पता नहीं चल सका है।
Updated on:
01 Jul 2025 06:01 pm
Published on:
01 Jul 2025 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
