6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car fell in ditch: Video: मैनपाट के मेहता प्वाइंट में खाई में गिरी कार, 4 घायल, अंबिकापुर से आए थे घूमने

Car fell in ditch: घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सडक़ से अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी कार

2 min read
Google source verification
Car accident

Car fell in ditch in Mainpat

अंबिकापुर। मैनपाट के मेहता प्वाइंट में पर्यटकों की कार करीब 30 फीट नीचे खाई (Car fell in ditch) में गिर गई। हादसे में कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। सभी को नर्मदापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को खाई से निकालने की कवायद की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार अंबिकापुर से मैनपाट घूमने आए थे।

बारिश के सीजन में मैनपाट का मौसम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लोग दूर-दूर से यहां परिवार व दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर से 4 लोग कार (Car fell in ditch) में सवार होकर मंगलवार की दोपहर मैनपाट पहुंचे थे।

वे मेहता प्वाइंट के पास से गुजर ही रहे थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार सडक़ से नीचे गिरते समय पेड़ पर टिक गई थी, इसके बाद पेड़ की शाखाएं भी टूट गईं और कार करीब 30 फीट नीचे (Car fell in ditch) जा गिरी। हादसे में कार में सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:Mother-son died: मायके से मासूम बेटे को गोद में लेकर लौट रही महिला नाले में बही, दोनों का 1 किमी दूर मिला शव

Car fell in ditch: अस्पताल में कराया गया भर्ती

खाई में कार गिरते ही उसमें सवार लोग चीखने-चिल्लाने (Car fell in ditch) लगे। वहां से गुजर रहे लोगों ने उनकी चीख सुनी तो वहां पहुंचे। फिर काफी मशक्कत के बाद घायलों को निकालकर नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायलों के नाम का पता नहीं चल सका है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग