
Mother-child body
अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी एक महिला सोमवार की देर शाम मायके से पैदल लौट रही थी। उसकी गोद में उसका 2 साल का बेटा (Mother-son died) भी था। इसी बीच नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। दोनों का शव मंगलवार की सुबह घटनास्थल से करीब 1 किमी दूर नाले में पड़ा मिला। सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया। महिला व बच्चे की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमगांव निवासी पहाड़ी कोरवा महिला रजनी पति विशुन 20 वर्ष अपने मायके ग्राम रकैया गई थी। सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे वह अपने 2 वर्षीय पुत्र आनंद को गोद में लेकर मायके से पैदल आमगांव के लिए निकली थी।
वह रास्ते में पडऩे वाले बढऩीझरिया नाले को पार कर ही रही थी कि पानी के तेज बहाव में मां-बेटा (Mother-son died) बह गए। नाले में डूब जाने से उनकी मौत हो गई।
इधर महिला रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उनकी खोजबीन में लगे थे। इसी बीच आस-पास के गांव के लोगों ने महिला व बच्चे का शव घटनास्थल से करीब 1 किमी दूर नाले में पड़ा (Mother-son died) देखा।
इसकी सूचना पर परिजन व शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को बाहर निकाला और पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया।
सरगुजा संभाग में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। बलरामपुर जिले से बहने वाली नदियां व नालों (Mother-son died) में भी पानी भरा हुआ है। सोमवार की शाम को ही मछली मारने गया एक युवक भी शंकरगढ़ इलाके में बह गया था, इससे उसकी मौत हो गई थी।
Published on:
01 Jul 2025 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
