6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Theft in Officers house: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों का धावा, डिप्टी कलेक्टर समेत 7 अधिकारी-कर्मचारियों के फ्लैट के टूटे ताले

Theft in Officers house: डिप्टी कलेक्टर के फ्लैट का ताला नहीं तोड़ पाए चोर, कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध आ रहे नजर, पुलिस कर रही है मामले की जांच

2 min read
Google source verification
Theft in officers colony

Housing board colony Baikunthpur

बैकुंठपुर. एफसीआई गोदाम छिंदडांड़ के पीछे स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार रात को चोरी की वारदात हुई। 8 अधिकारी व कर्मचारियों के फ्लैट (Theft in Officers house) के ताले तोड़े गए। वहीं डिप्टी कलेक्टर के फ्लैट का ताला तोडऩे का प्रयास भी हुआ। मामले की सूचना के बाद सुबह मौके पर पुलिस पहुंचकर विवेचना में जुटी है। अधिकारियों के घर से कितने की चोरी हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। सभी अधिकारी-कर्मचारी बाहर गए हुए थे।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अलग-अलग ब्लॉक में कुल 44 फ्लैट बनाए गए हैं। इसमें प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी निवासरत हैं। रविवार रात को तीन ब्लॉक के 6 फ्लैट में चोरी की वारदात (Theft in Officers house) हुई है। हालांकि वारदात के समय अधिकारी बाहर गए थे और फ्लैट में ताले लगे थे।

सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की। कॉलोनी में बताया गया कि एच टाइप 1, 4, जी टाइप 8, 11, 13, 16 के ताले तोडक़र चोरी की वारदात (Theft in Officers house) हुई है। वहीं एफ टाइप 1 में डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप के फ्लैट का ताला तोडऩे का प्रयास हुआ।

कॉलोनी में एक ब्लॉक के फ्लैट परिसर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें कुछ लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Car accident: Video: बेकाबू कार की टक्कर से महिला की मौत, मां-बेटा घायल, आक्रोशित लोगों ने सडक़ पर शव रखकर किया चक्काजाम

Theft in Officers house: इनके फ्लैट के ताले तोड़े गए

कॉलोनी में कुल 6 फ्लैट के ताले तोडक़र चोरी की वारदात (Theft in Officers house) को अंजाम दिया गया है। इसमें जिला पंचायत की अधिकारी शहनाज परवीन, एसडीओ आरईएस प्रभाष सिन्हा, जिला पंजीयक विवेक कुमार सिंह, डीएमसी डॉ. संजय सिंह निवासरत हैं। चोरी की वारदात की रात किसी काम के सिलसिले में सभी अधिकारी बाहर थे। अधिकारियों के लौटने के बाद चोरी के संबंध में सही जानकारी मिल पाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग