
Housing board colony Baikunthpur
बैकुंठपुर. एफसीआई गोदाम छिंदडांड़ के पीछे स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार रात को चोरी की वारदात हुई। 8 अधिकारी व कर्मचारियों के फ्लैट (Theft in Officers house) के ताले तोड़े गए। वहीं डिप्टी कलेक्टर के फ्लैट का ताला तोडऩे का प्रयास भी हुआ। मामले की सूचना के बाद सुबह मौके पर पुलिस पहुंचकर विवेचना में जुटी है। अधिकारियों के घर से कितने की चोरी हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। सभी अधिकारी-कर्मचारी बाहर गए हुए थे।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अलग-अलग ब्लॉक में कुल 44 फ्लैट बनाए गए हैं। इसमें प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी निवासरत हैं। रविवार रात को तीन ब्लॉक के 6 फ्लैट में चोरी की वारदात (Theft in Officers house) हुई है। हालांकि वारदात के समय अधिकारी बाहर गए थे और फ्लैट में ताले लगे थे।
सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की। कॉलोनी में बताया गया कि एच टाइप 1, 4, जी टाइप 8, 11, 13, 16 के ताले तोडक़र चोरी की वारदात (Theft in Officers house) हुई है। वहीं एफ टाइप 1 में डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप के फ्लैट का ताला तोडऩे का प्रयास हुआ।
कॉलोनी में एक ब्लॉक के फ्लैट परिसर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें कुछ लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर तलाश में जुटी है।
कॉलोनी में कुल 6 फ्लैट के ताले तोडक़र चोरी की वारदात (Theft in Officers house) को अंजाम दिया गया है। इसमें जिला पंचायत की अधिकारी शहनाज परवीन, एसडीओ आरईएस प्रभाष सिन्हा, जिला पंजीयक विवेक कुमार सिंह, डीएमसी डॉ. संजय सिंह निवासरत हैं। चोरी की वारदात की रात किसी काम के सिलसिले में सभी अधिकारी बाहर थे। अधिकारियों के लौटने के बाद चोरी के संबंध में सही जानकारी मिल पाएगी।
Published on:
01 Jul 2025 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
