6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big theft: Video: नान के रिटायर्ड डिप्टी एजीएम के सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों की ज्वेलरी ले उड़े चोर, CCTV में 4 संदिग्ध कैद

Big theft: एक दिन पूर्व ही घर में पूरे परिवार के साथ गृहग्राम गई थी रिटायर्ड महिला अधिकारी, पड़ोसी की सूचना पर लौटी तो हैरान करने वाला था घर का नजारा

3 min read
Google source verification
Big theft in Ambikapur

Police and forensic expert team

अंबिकापुर. शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ रोड से लगे कोणार्क रेजिडेंट में नान से सेवानिवृत्त महिला डिप्टी एजीएम के सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों (Big theft) ने लाखों की सोने-चांदी की ज्वेलरी पार कर दी। वे 24 जून को घर में ताला बंद कर अपने गृहग्राम लुड़ेग गई थीं। सूचना पर गांधीनगर पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। इस दौरान डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में 4 संदिग्ध कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र के कोर्णाक रेजिडेंट में सेवानिवृत्त डिप्टी एजीएम नान ललिता बावरा रहती हैं। वे 24 जून की रात घर में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव ग्राम लुड़ेग गई थीं। 25 जून की रात को घर में कुछ खटपट होने की आवाज सुनाई देने पर पड़ोसियों ने चोरी की आशंका पर उन्हें मोबाइल से घटना (Big theft) की जानकारी दी।

सूचना वे घर पहुंचीं तो मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर कमरों के ताले के साथ-साथ अलमारी के लॉक भी टूटे हुए थे। ललिता बावरा के अनुसार 15-20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर की चोरी (Big theft) हुई है। ललिता बावरा ने मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

वहीं बड़ी चोरी की वारदात (Big theft) पर मामले की जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट से कराई गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है।

ये भी पढ़ें: 2 child drowned: खेलते-खेलते साइकिल धोने तालाब में गए 2 बच्चों की डूबकर मौत, अग्रवाल परिवार में पसरा मातम

घटनास्थल से मिले ज्वेलरी के खाली डिब्बे

फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर ने बताया कि जांच में घर में जेवरात के कुछ खाली डिब्बे मिले हैं। वहीं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में 4 संदिग्ध भी कैद (Big theft) हुए हैं। गांधीनगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Big theft: एक और मकान का टूटा ताला

कोणार्क रेसिडेंट के ही दूसरे लाइन में रणधीर नयन के घर का भी चोरों (Big theft) ने ताला तोड़ा है। लेकिन परिवार वाले रांची शिफ्ट हो गए हैं। घर में कोई सामान नहीं था। इसलिए कुछ चोरी होने की संभावना नहीं है।

सीसीटीवी में कैद 4 संदिग्ध घरों में ताक-झांक करते दिखाई दे रहे हैं। जिन मकानों में ताला लगा था, वहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: Sant Gahira Guru University: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का नया भवन आज भी अधूरा, पहुंचने के लिए पक्की सडक़ भी नहीं

पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल

शहर में चोरों (Big theft) के हौसले बुलंद हैं, आए दिन चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिसिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि सूने मकान व दुकान सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस पेट्रोलिंग केवल नाम मात्र की रह गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग