15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Theft in house: पत्नी का इलाज कराकर लौटा तो घर का नजारा देख रह गया सन्न, फिर पहुंच गया थाना

Theft in house: लकवा पीडि़त पत्नी का इलाज कराने गया था सेवानिवृत्त कर्मचारी, घर लौटा तो टूटा हुआ था दरवाजे पर लगा ताला

Theft in house
Theft

अंबिकापुर. शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हुई हैं। चोर सूने मकान को निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में गांधीनगर थाना क्षेत्र के कन्या परिसर निवासी सेवानिवृत सहायक अधीक्षक 14 जून की सुबह लकवा पीडि़त पत्नी का इलाज कराने गया था। इधर चोरों (Theft in house) ने दिन दहाड़े मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पार कर दिया है। उसने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला पटपरिया कन्या परिसर बिशुनपुर रोड निवासी बेचन राम निराला सेवानिवृत सहायक अधीक्षक है। उसकी पत्नी लकवा बीमारी से पीडि़त है। उसका इलाज रायगढ़ जिले के साल्हेओना में चल रहा है। 14 जून की सुबह वह पत्नी का इलाज कराने गया था। घर (Theft in house) में ताला बंद था।

रात करीब 10 बजे वापस आया और गेट खोलकर जब आंगन में प्रवेश किया तो घर का दरवाजा खुला था। कमरे में अलमारी भी खुली थी। आलमारी में रखे 5 हजार रुपए कैश सहित लाखों की ज्वेलरी (Theft in house) गायब थी।

ये भी पढ़ें: Bulldozer action: अतिक्रमण हटाने बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन, जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध, बोले- पहले वन कर्मचारियों पर करें कार्रवाई

Theft in house: ये ज्वेलरी थी गायब

सामान का मिलान करने पर पता चला कि आलमारी से चोरों (Theft in house) ने सोने का मंगलसूत्र 2 नग, सोने की चेन 1 नग, सोने की अंगूठी 1 नग, सोने की कान की बाली 3 जोड़ा, चांदी का पायल 2 नग एवं नगद 5 हजार रुपए नहीं थे। वह मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।