
Arav Agrawal and Ansh Agrawal
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरजू निवासी 9 वर्ष व 7 वर्ष के दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों बुधवार की शाम खेलते-खेलते साइकिल धोने गांव के ही तालाब में अन्य दोस्तों के साथ गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब (2 child drowned) गए। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में 2 बच्चों की मौत से अग्रवाल परिवार में मातम पसर गया है।
ग्राम पंचायत केरजू निवासी आरव अग्रवाल पिता नवीन अग्रवाल 9 वर्ष व अंश अग्रवाल (2 child drowned) पिता संजय अग्रवाल 7 वर्ष का घर आस-पास ही है। बुधवार की शाम दोनों बच्चे साइकिल लेकर घर से खेलने निकले थे। खेलते-खेलते साइकिल में कीचड़ लग जाने के बाद वे उसे धोने पास ही स्थित तालाब के पास अन्य दोस्तों के साथ चले गए।
साइकिल धोने के दौरान अचानक दोनों का पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने (2 child drowned) लगे। अन्य बच्चों ने डूबता देख शोर मचाया तो गांव के लोग वहां पहुंचे और बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान दोनों बेहोशी की हालत में पहुंच चुके थे।
सूचना पर तालाब के पास दोनों बच्चों (2 child drowned) के परिजन पहुंचे और उन्हें तत्काल कांसाबेल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर दोनों को परिजन अंबिकापुर अस्पताल लाया गया।
यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पीएम पश्चात दोनों का शव परिजन को सौंप दिया। दोनों बच्चों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Updated on:
26 Jun 2025 01:23 pm
Published on:
26 Jun 2025 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
