7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 child drowned: खेलते-खेलते साइकिल धोने तालाब में गए 2 बच्चों की डूबकर मौत, अग्रवाल परिवार में पसरा मातम

2 child drowned: पड़ोस में रहने वाले 9 वर्ष और 7 वर्ष के 2 बच्चे अन्य दोस्तों के साथ गए थे तालाब, पैर फिसलने से चले गए थे गहरे पानी की ओर

2 min read
Google source verification
2 child drowned in pond

Arav Agrawal and Ansh Agrawal

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरजू निवासी 9 वर्ष व 7 वर्ष के दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों बुधवार की शाम खेलते-खेलते साइकिल धोने गांव के ही तालाब में अन्य दोस्तों के साथ गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब (2 child drowned) गए। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में 2 बच्चों की मौत से अग्रवाल परिवार में मातम पसर गया है।

ग्राम पंचायत केरजू निवासी आरव अग्रवाल पिता नवीन अग्रवाल 9 वर्ष व अंश अग्रवाल (2 child drowned) पिता संजय अग्रवाल 7 वर्ष का घर आस-पास ही है। बुधवार की शाम दोनों बच्चे साइकिल लेकर घर से खेलने निकले थे। खेलते-खेलते साइकिल में कीचड़ लग जाने के बाद वे उसे धोने पास ही स्थित तालाब के पास अन्य दोस्तों के साथ चले गए।

साइकिल धोने के दौरान अचानक दोनों का पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने (2 child drowned) लगे। अन्य बच्चों ने डूबता देख शोर मचाया तो गांव के लोग वहां पहुंचे और बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान दोनों बेहोशी की हालत में पहुंच चुके थे।

ये भी पढ़ें: Cobra snake bite: छुट्टियां मनाने मामा के घर आई 5 वर्षीय बालिका को कोबरा सांप ने डसा, मौत

2 child drowned: डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

सूचना पर तालाब के पास दोनों बच्चों (2 child drowned) के परिजन पहुंचे और उन्हें तत्काल कांसाबेल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर दोनों को परिजन अंबिकापुर अस्पताल लाया गया।

यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पीएम पश्चात दोनों का शव परिजन को सौंप दिया। दोनों बच्चों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग