6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sant Gahira Guru University: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का नया भवन आज भी अधूरा, पहुंचने के लिए पक्की सडक़ भी नहीं

Sant Gahira Guru University: बारिश के दिनों में सडक़ पर कीचड़ और अन्य दिनों में उड़ रही धूल से छात्र-छात्राएं से लेकर विवि स्टाफ तक परेशान, एनएच से 3 किमी भीतर स्थित है विवि

3 min read
Google source verification
Sant Gahira Guru university

Sant Gahira Guru university building and road

अंबिकापुर. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) नेशनल हाइवे क्रमांक 343 से 3 किलोमीटर अंदर है, लेकिन यहां तक पहुंचने पक्की सडक़ नहीं है। सडक़ नहीं होने से विश्वविद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि पिछले 9 माह से विश्वविद्यालय अपने खुद के भवन में संचालित हो रहा है। पक्की सडक़ सहित अन्य सुविधाओं के लिए छात्र-छात्राएं आज भी तरस रहे हैं। पक्की सडक़ के लिए 24 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन को अवगत करा दिया है।

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी, तब से यह जुगाड़ के भवन में संचालित था। लंबे समय तक जुगाड़ के भवन में चला। इसके बाद भवन निर्माण के लिए शहर से करीब 15 किमी दूर भकुरा में जमीन का आवंटन किया गया। फिर विवि भवन निर्माण के लिए वर्ष 2018 में शासन द्वारा राशि स्वीकृत की गई थी।

लेकिन आज भी विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) भवन का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। जुगाड़ के भवन में परेशानी होने पर पिछले 9 माह से आधे-अधूरे खुद के भवन में विवि को शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन विवि तक जाने के लिए पक्की सडक़ नहीं है। इससे छात्र-छात्राओं व विश्वविद्यालय स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: 2 child drowned: खेलते-खेलते साइकिल धोने तालाब में गए 2 बच्चों की डूबकर मौत, अग्रवाल परिवार में पसरा मातम

सडक़ पर डलवाया गया है डस्ट

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) के कुल सचिव शारदा त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय एनएच से करीब 3 किमी अंदर है। वहां तक जाने के लिए पथरीली व कच्ची सडक़ है। बारिश में सडक़ पर चलना मुश्किल हो जाता है, जबकि अन्य दिनों में धूल उड़ती रहती है। इस लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सडक़ पर डस्ट तो डलवाया गया है पर उससे कोई विशेष फायदा नहीं है।

Sant Gahira Guru University: छात्र संगठन कर चुका है विरोध

सडक़ सहित अन्य समस्याओं को ध्यान में रखे बिना ही विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) को नए भवन में शिफ्ट किए जाने का छात्र संगठन ने कुछ दिन पूर्व ही विरोध प्रदर्शन किया था। छात्र संगठन का कहना था कि भवन तक जाने के लिए सबसे आवश्यक सडक़ ही नहीं है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सडक़ का निर्माण जल्द पूर्ण करा लेने की बात कही थी, लेकिन शासन से राशि नहीं मिलने से सडक़ का निर्माण नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें:Fake note case: पोस्ट ऑफिस में 29 हजार के जाली नोट जमा करने आया था आरोपी, कोर्ट ने सुनाया 5 साल का कठोर कारावास

24 करोड़ रुपए की आवश्यकता

कुलसचिव का कहना है कि विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) तक जाने के लिए ३ किमी सडक़ निर्माण के लिए २४ करोड़ रुपए की आवश्यकता है। राशि के लिए शासन को डिमांड भेजा गया है। लेकिन शासन द्वारा राशि नहीं मिली है, इसलिए सडक़ का निर्माण नहीं कराया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग