6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car accident: Video: बेकाबू कार की टक्कर से महिला की मौत, मां-बेटा घायल, आक्रोशित लोगों ने सडक़ पर शव रखकर किया चक्काजाम

Car accident: तेज रफ्तार कार घुस गई थी घर में, परछी में बैठीं 2 महिलाएं व 5 वर्षीय मासूम हो गया था घायल, बाद में एक महिला की हो गई मौत, आक्रोशित लोगों ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन

3 min read
Google source verification
Car accident

Protest to put woman body on the road

अंबिकापुर. शहर से लगे ग्राम कंठी में रविवार की शाम बेकाबू इनोवा कार (Car accident) घर में घुस गई थी। हादसे में मां-बेटे सहित एक अन्य वृद्धा गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। वृद्धा का पैर कट गया था। तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां वृ़द्धा की मौत हो गई। स्थानीय लोगों में घटना के समय से ही आक्रोश था। वहीं वृद्धा की मौत के बाद इनका आक्रोश और बढ़ गया।

परिजन व स्थानीय लोगों ने सोमवार को सडक़ पर शव रखकर व टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया। करीब 4 घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों द्वारा दिए गए उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का समर्थन किया।

इनोवा चालक मैनपाट के कमलेश्वरपुर निवासी बुधसाय अगरिया रविवार को कार से कमलेश्वरपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहा था। वाहन में उसके 3 दोस्त भी सवार थे। रफ्तार (Car accident) काफी तेज होने के कारण शहर से लगे ग्राम कंठी के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया और बेकाबू कार सडक़ किनारे एक घर में जा घुसी।

वाहन की चपेट में आने से हीरामणि राजवाड़े पति राकेश राजवाड़े उम्र 24 वर्ष व उसका बेटा आर्यन राजवाड़े उम्र 5 वर्ष निवासी तेन्दुआ थाना पटना जिला कोरिया व सिवंती पति बालराम उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम कंठी थाना दरिमा घायल हो गए थे। वहीं सिवंती का पैर कट गया था। बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में था। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और चालक की पिटाई (Car accident) कर दी।

उन्होंने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे सडक़ पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां इलाज के दौरान सिवंती की मौत हो गई। जबकि हीरामणि व उसका बेटा आर्यन का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Political news: जरीता लैतफलांग बोलीं- सरकार प्रदेश में 10 हजार पाठशाला बंद कर खोल रही है 1400 मधुशाला

सडक़ पर शव रखकर 4 घंटे चक्काजाम

घटना के समय से ही परिजन व स्थानीय लोगों में आक्रोश था। वहीं वृद्धा की मौत (Car accident)के बाद इनका गुस्सा और बढ़ गया। लोगों ने शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। अंबिकापुर-दरिमा मार्ग करीब 4 घंटे तक जाम रहा। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

वहीं एसडीएम फागेश सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की। परिजन व स्थानीय लोगों ने सडक़ पर स्पीड ब्रेकर, रोड लाइट व 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग की। जिला प्रशासन द्वारा स्पीड ब्रेकर, रोड लाइट व उचित मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया। इसके बाद चक्काजाम (Car accident) समाप्त किया गया।

Car accident: लगातार हो रहे हादसे

ग्राम कंठी के सरपंच अभिमान पैकरा का कहना है कि कंठी मार्ग पर लगातार हादसे (Car accident) हो रहे हैं। चार माह पूर्व भी बेकाबू स्कॉर्पियो की टक्कर से दंपती सहित 3 लोगों की मौत हो चुकी है। यह अंबिकापुर-मैनपाट का मुख्य मार्ग है। अधिकांश लोग शराब के नशे में वाहन चलाते हैं।

ये भी पढ़ें:Murder case: बकरियां चोरी करने आए कार सवार बदमाशों ने युवक की कर दी थी हत्या, मां पर भी किया था हमला, 1 गिरफ्तार

पूर्व मंत्री भी पहुंचे मौके पर

वाहन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत व चक्काजाम (Car accident) की सूचना पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी मौके पर पहुंचे और चक्काजाम का समर्थन किया। अमरजीत भगत ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांगें उचित है। यहां स्पीड ब्रेकर बननी चाहिए।