अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 2 महिलाएं व 2 बच्चे गुरुवार की शाम मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में बह गए। इसमें मां-बेटा (4 people blown in river) भी शामिल हैं। घटना के 22 घंटे गुजर जाने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। मौके पर प्रशासनिक, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। वहीं किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सरगुजा संभाग में पिछले 4 दिनों से बारिश हो रही है। इसी बीच सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जशपुर से बहने वाली मैनी नदी से एक बड़ी घटना निकलकर सामने आई है।
दरअसल ग्राम ढोढ़ागांव निवासी सोमारी पति कसटू 45 वर्ष, बीनावती पति सुरेश 30 वर्ष, उसका 3 वर्षीय पुत्र आर्यस व पड़ोस की 6 वर्षीय बालिका अंकिता लकड़ा पिता अजीत 8 वर्ष गुरुवार को खुखड़ी-पुटू बीनने जंगल की ओर गए थे। शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच चारों (4 people blown in river) घर लौट रहे थे।
वे मैनी नदी पार कर ही रहे थे कि अचानक नदी में बाढ़ आ गई। इससे चारों बह (4 people blown in river) गए। देर शाम तक वे घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोजबीन में जुट गए। इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि वे शाम को मैनी नदी पार करते देखे गए थे।
जब रात से लेकर सुबह तक चारों घर नहीं पहुंचे तो जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मामले (4 people blown in river) की सूचना केरजू चौकी व सीतापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंचे। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। घटना के करीब 22 घंटे बीत जाने के बाद भी चारों का पता नहीं चल सका है।
पिछले 4 दिनों से सरगुजा संभाग में मानसूनी बारिश हो रही है। इससे नदियों में पानी भर गया है। जिस जगह पर चार लोगों के बहने की घटना (4 people blown in river) हुई, वह नदी जशपुर-सरगुजा जिले के बॉर्डर क्षेत्र में पड़ता है।
गुरुवार को दिनभर रुक-रुककर व पहाड़ी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से मैनी नदी में पानी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, इसी बीच यह घटना हो गई।
Updated on:
20 Jun 2025 04:13 pm
Published on:
20 Jun 2025 04:06 pm