अंबिकापुर

Elephants killed villager: रायगढ़ से मैनपाट पहुंचे हाथियों ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला, पैरों के निशान देखने पर चला पता

Elephants killed villager: मवेशी चराने घर से निकला था ग्रामीण, रात में जब घर नहीं लौटा तो परिजन पहुंचे थे जंगल की ओर, पड़ा हुआ था शव, आस-पास थे हाथियों के पैरों के निशान

2 min read

अंबिकापुर. Elephants killed villager: मैनपाट के दांतीढाब जंगल में हाथियों ने मवेशी चराने गए एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। शनिवार की देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने निकले थे। रविवार की सुबह जंगल में उसकी लाश मिली। लाश के पास ही हाथियों (Elephants killed villager) के पैरों के निशान बने हुए थे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से 12 हाथियों का दल मैनपाट क्षेत्र में विचरण कर रहा है। ये हाथी रायगढ़ सीमा पार कर कापू के रास्ते मैनपाट क्षेत्र में पहुंचे हैं, अब ये आतंक मचा रहे हैं।

मैनपाट के नर्मदापुर निवासी नारद यादव (60) शनिवार को मवेशी चराने गांव से लगे दांतीढ़ाब जंगल में गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। इसी बीच रविवार की सुबह उसकी खोजबीन करते हुए दांतीढ़ाब जंगल में गए तो वहां उसकी लाश (Elephants killed villager) पड़ी थी।

लाश को देखकर हाथी द्वारा कुचले जाने (Elephants killed villager) की पुष्टि हुई। शव के आसपास हाथियों के पैरों के निशान मिले हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।

वहीं वन विभाग ने मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराया। इसके बाद विभाग द्वारा मुआवजे का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।

Elephants killed villager: शाम होते ही ग्रामीण इलाकों में घुस आते हैं हाथी

नर्मदापुर के आसपास के जंगल में 12 हाथी विचरण (Elephants killed villager) कर रहे हैं। ये शाम होते ही ग्रामीण इलाकों में घुस आते हैं। हाथियों की दहशत के कारण ग्रामीण रात में घरों को छोडक़र छतों पर रात बिताते हैं।

हाथी ग्रामीणों की धान और मक्के की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। दो दिन पूर्व हाथियों का दल कापू मुख्य मार्ग पर सडक़ पर आ गया था, जिससे करीब 2 घंटे तक मार्ग बंद रहा था।

मैनपाट क्षेत्र में काफी दिनों से हाथियों का है आतंक

रायगढ़ व जशपुर जिले से सीमा पार कर हाथियों का दल (Elephants killed villager) मैनपाट के इलाकों में आए दिन पहुंचते हैं। पिछले 8 महीने में हाथियों ने ग्राम केसरा, बरवाली, कंडराजा, नर्मदापुर, डांडकेसरा सहित अन्य गांवों में उत्पात मचा रखा है। उन्होंने अब तक 50 से अधिक कच्चे मकानों को ध्वस्त कर दिया है। वहीं फसल को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं।

Published on:
01 Sept 2024 07:54 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर