अंबिकापुर

Elephants reached near city: शहर के नजदीक पहुंचा 25-30 हाथियों का दल, 2 घर तोड़े, घरों से बाहर सडक़ पर निकले लोग

Elephants reached near city: वन विभाग की टीम हाथियों की कर रहा है निगरानी, रात में शहर से लगे गांव में दहशत में रहे लोग, फिलहाल लालमाटी में डटा हुआ है हाथियों का दल

2 min read
People out to house (Photo- Patrika_

अंबिकापुर। सोमवार की रात 25-30 की संख्या में हाथी शहर से लगे ग्राम पंचायत खैरबार व बधियाचुआं में पहुंच गए। हाथियों के रिहायशी इलाके (Elephants reached near city) में आने से लोग दहशत में आ गए। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान वन विभाग की टीम ने रिहायशी इलाकों से हाथियों को जंगल की ओर ले जाने के प्रयास में जुटा रहा। हाथियों ने ग्राम अमेराडुगु में 2 ग्रामीणों के घरों को जहां तोड़ डाला, वहीं धान समेत अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।

Elephants in Village (Photo- Patrika)

शहर से लगे ग्राम पंचायत खैरबार के अमेराडुगु गांव (Elephants reached near city) में सोमवार की रात 9 बजे 25-30 हाथियों का दल घुस आया। यह देख ग्रामीण दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए। वहीं वन अमला भी हाथियों को गांव से दूर खदेडऩे में लगा रहा।

ग्रामीणों का कहना था कि जितनी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं, इस हिसाब से वन कर्मचारियों की संख्या काफी कम हैं। इसी बीच हाथियों ने श्रीराम तिग्गा पिता नान साय समेत एक अन्य का घर तोड़ (Elephants reached near city) डाला। वहीं हाथियों ने खेत में लगी फसलों को भी रौंदा।

Elephants broken house (Photo- Patrika)

Elephants reached near city: लालमाटी में जमाए हुए हैं डेरा

हाथियों का दल खैरबार व अमेराडुगु से निकलकर निगम क्षेत्र (Elephants reached near city) के महामाया पहाड़ व बधियाचुआं गांव में पहुंचा गया। इस दौरान भी लोग घरों छोड़ सडक़ पर निकल गए। रात तक लोग घरों से बाहर ही रहे। इधर वन विभाग ने हाथियों को खदेड़ते हुए लालमाटी की तरफ भेजा। फिलहाल हाथी लालमाटी के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं।

Updated on:
14 Oct 2025 01:31 pm
Published on:
14 Oct 2025 01:30 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर