अंबिकापुर

Fire in shop: Video: आधी रात पुलिस ने किया फोन, कहा- आपके दुकान में आग लगी है, पहुंची तो लाखों का सामान हो गया था स्वाहा

Fire in shop: गिफ्ट गैलरी दुकान में लगी आग, पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने दुकान में लगी आग देख मोबाइल से संचालक को दी सूचना, दमकल की टीम ने बुझाई आग

2 min read
Fire in shop

अंबिकापुर. शहर के बनारस रोड टीसीपीसी के पास गुरुवार की देर रात गिफ्ट गैलरी दुकान में आग (Fire in shop) लग गई। इसकी सूचना पेट्रोलिंग पर निकली गांधीनगर पुलिस ने दुकान संचालक को दी। वहीं सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया गया, वहां रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

बतौली निवासी श्रेया राय वर्तमान में शहर के सुभाषनगर स्थित संस्कृति गल्र्स हॉस्टल में किराए के मकान में रहती है। उसकी अंबिकापुर के बनारस मार्ग पर टीसीपीसी से लगी ड्रिम वियर स्टोर एंड गिफ्ट जोन (Fire in shop) दुकान है।

वह गुरुवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चली गई थी। इसी बीच रात करीब 1.40 बजे पेट्रोलिंग पर निकली गांधीनगर पुलिस ने फोन कर बताया कि दुकान में आग (Fire in shop) लगी है। सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंची।

Fire in shop

सूचना पर दमकल की टीम भी वहां पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। जब तक आग बुझ पाई, तब तक दुकान के भीतर रखा गिफ्ट व कॉस्मेटिक आइटम का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।

Fire in shop: लाखों के नुकसान का अनुमान

संचालिका का कहना है कि दुकान में आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गिफ्ट व कॉस्मेटिक का काफी सामान भरा हुआ था। आग से उन्हें लाखों रुपए (Fire in shop) का नुकसान हुआ है।

Shop

उन्होंने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Published on:
03 Jan 2025 08:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर