5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brutally beaten: रात में धान संग्रहण केंद्र बुलाकर अधमरा होते तक की पिटाई, रायपुर रेफर, पिता पहुंचा एसपी के पास

Brutally beaten: धान खरीदी केंद्र में हो रही चोरी की शिकायत अधिकारी को करने की बात कहकर रात में घर से निकला था अधेड़, घायल के पिता का कहना- अधिकारी के सामने की जा रही थी मेरे बेटे की पिटाई

3 min read
Google source verification
Brutally beaten

Demo pic

सूरजपुर. सूरजपुर जिले के देवनगर धान संग्रहण केंद्र में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति जख्मी हालत में मिला था। परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। घायल के पिता का कहना है कि धान संग्रहण केंद्र में बुलाकर अधिकारी के सामने 2 व्यक्तियों द्वारा उनके बेटे के साथ मारपीट (Brutally beaten) की गई है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। घायल के पिता ने शुक्रवार को मामले की शिकायत सूरजपुर एसपी से कर सीसीटीवी में दिख रहे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

सूरजपुर जिले के ग्राम देवनगर निवासी बलभद्र प्रताप सिंह 73 वर्ष ने अपने बेटे विजय प्रताप सिंह से हुई मारपीट की शिकायत शुक्रवार को एसपी से कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत (Brutally beaten) में उन्होंने बताया है कि 1 जनवरी की रात करीब 10 बजे सभी घर में थे। इस दौरान बेटे के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।

फोन आते ही वह घर से जाने लगा। जब उन्होंने पूछा तो बताया कि देवनगर धान संग्रहण केंद्र जा रहा है। उन्होंने मना किया, लेकिन जल्द आने की बात कहकर वह (Brutally beaten) घर से निकल गया। इधर उन्होंने बहू से पूछा तो बताया कि 3-4 दिन से कह रहे थे कि धान संग्रहण केंद्र में चोरी हो रही है, चोरी की शिकायत अधिकारी से करना है।

इस वजह से ही गए होंगे। जब वह रातभर नहीं आया तो बहू ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो स्वीच ऑफ आ रहा था। इसी बीच 2 जनवरी की सुबह गांव के ही एक लडक़े ने बताया कि विजय प्रताप सिंह जख्मी हालत (Brutally beaten) में धान संग्रहण केंद्र में पड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें:Widow raped: विधवा से पहले किया बलात्कार, फिर पत्नी बनाकर रखूंगा कह कर की 25 लाख की ठगी

Brutally beaten: नाक-मुंह से निकल रहा था खून

पिता ने शिकायत में बताया है कि जब वे गांव के ही बाजीलाल के साथ धान संग्रहण केंद्र पहुंचे तो देख कि बेटा बेसुध जमीन पर पड़ा है तथा उसके नाक व मुंह से खून निकल रहा है। शरीर पर भी चोट (Brutally beaten) के निशान थे। यह देख पोता सौजन्य प्रताप उसे लेकर सूरजपुर अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया।

अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि उसके साथ गला दबाकर मारपीट की गई है, उसकी हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि विजय प्रताप सिंह की नाजुक हालत (Brutally beaten) को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bank manager death: ICICI बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, साथी ने कहा- वह फोन रिसीव नहीं कर रहा, फिर…

सीसीटीवी में कैद है मारपीट की घटना

एसपी से शिकायत में पिता ने बताया कि बेटे से मारपीट (Brutally beaten) की रिपोर्ट उन्होंने सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी। वहीं पोते को धान संग्रहण केंद्र का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें 1 जनवरी की रात बोलेरो में बैठे धान संग्रहण केंद्र के अधिकारी के सामने सत्यनारायण उर्फ सत्ते व बाबूलाल लोहार बेटे विजय प्रताप से मारपीट कर रहे हैं।

यह सब देखते हुए भी अधिकारी ने न तो उन्हें रोकने का प्रयास किया और न ही थाने में सूचना दी। उन्होंने एसपी से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग