अंबिकापुर

Girl child dead body found: मैनी नदी में बही बालिका का शव 5वें दिन बरामद, अब तक 2 महिला समेत 3 का मिला है शव, बच्चे की तलाश जारी

Girl child dead body found: खुखड़ी बीनकर लौटने के दौरान नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ में बह गए मां-बेटा समेत 4 लोग, 2 महिलाओं का शव पहले ही मिल चुका था, अब बच्ची का शव किया गया बरामद

2 min read
Girl child dead body

सीतापुर। 19 जून की शाम मैनी नदी में अचानक आई बाढ़ में बहकर लापता 6 वर्षीय बच्ची का शव 5 दिन बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बरामद (Girl child dead body found) किया है। घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर उसका शव झाड़ी एवं चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। 5 दिन तक पानी में रहने से शव सड़ गल चुका था। जबकि 3 वर्षीय बच्चे का शव अब तक बरामद नहीं किया जा सका है। घटना के दूसरे दिन एक महिला व तीसरे दिन दूसरी महिला का शव बरामद किया गया था।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोढ़ागांव निवासी सुरेश नागवंशी की 45 वर्षीय पत्नी बिनावती, 3 वर्षीय पुत्र एरियस के अलावा 45 वर्षीय सोमारी पति कसटू एवं उसकी 6 वर्षीय पोती अनिका पिता अजित 19 जून को खुखड़ी बीनने गए थे। वहां से शाम को लौटने के दौरान मैनी नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ में चारों बह (Girl child dead body found) गए थे।

Maini river where swept away 4 people

इस घटना (Girl child dead body found) के बाद से प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा एसडीआरएफ की सहयोग से चारों को तलाशने रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था।

इस अभियान के तहत घटना के दूसरे दिन घटनास्थल से कुछ दूर चट्टान एवं झाडिय़ों में फंसी सोमारी का शव बरामद किया था। इसके दो दिन बाद चट्टानों के बीच फंसा बिनावती का शव भी बरामद (Girl child dead body found) किया था। दो शव की बरामदगी के बाद नदी का जलस्तर भी काफी कम हो गया था।

Girl child dead body found: 5वें दिन मिला बालिका का शव

नदी में जलस्तर कम होने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने 5वें दिन बच्ची का शव ढूंढ निकाला। बच्ची का शव घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर झाडिय़ों और चट्टानों के बीच फंसा (Girl child dead body found) मिला।

Flood in Maini river

उसे बड़ी मुश्किल से एसडीआरएफ की टीम ने नदी से बाहर निकाला। चट्टानों के बीच पानी मे पड़े रहने के कारण बच्ची का शव क्षत विक्षत हो चुका था। वहीं 3 वर्षीय बच्चे शव की खोजबीन जारी है।

जल्द ही बरामद कर लेंगे बच्चे का भी शव

सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजु चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि पुलिस एवं एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। टीम गांव में डटी हुई है और बारिश के बाद भी लगातार नदी में तलाशी अभियान चल रहा है। उन्होंने जल्द ही बच्चे का शव भी बरामद (Girl child dead body found) कर लेने की उम्मीद जताई है।

Published on:
24 Jun 2025 08:48 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर