7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Huge accident: एनएच पर ट्रक-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर का हाथ कटकर अलग, हुई मौत, हॉस्पिटल के गेट पर 11 घंटे तक पड़ा रहा शव

Huge accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर देर रात हुआ हादसा, ट्रेलर चालक की मौके पर ही हुई मौत, शव लेकर पुलिस पहुंची थी अस्पताल

3 min read
Google source verification
Huge accident

Driver dead body lay on hospital gate

सीतापुर। कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगांव नाले के पास सोमवार की देर रात ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत (Huge accident) हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक का एक हाथ कटकर अलग हो गया। वहीं सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस साथी ट्रेलर चालक के साथ ड्राइवर का शव लेकर सीतापुर अस्पताल पहुंची और गेट पर छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह 11 बजे तक शव उसी हाल में पड़ा रहा।

एमआर इंफ्रा लॉजिस्टिक कंपनी के 2 ट्रेलर (Huge accident) सामान खाली करने सोमवार को सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर गए थे। सामान खाली करने के बाद दोनों ट्रेलर लेकर रायगढ़ लौट रहे थे। वे रात 11 बजे सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर बेलगांव नाले के पास पहुंचे ही थे कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीएस-3468 की सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 55 एई 6088 से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में ट्रेलर चालक सुनील कुमार पिता नंदकिशोर सिंह 37 वर्ष के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसका दायां हाथ कटकर अलग हो गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत (Huge accident) हो गई। जबकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं।

ये भी पढ़ें: Dogs attack: मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति पर 2 जर्मन शेफर्ड कुत्तों ने किया था हमला, अब काटने पड़ गए हाथ-पैर

Huge accident: पुलिस ने शव पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दूसरे ट्रेलर के चालक मुकेश कुमार के साथ शव लेकर सीतापुर अस्पताल पहुंची और शव छोडक़र चली गई। चालक के साथी की रिपोर्ट (Huge accident) पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 106(1)के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

11 घंटे तक अस्पताल के गेट पर पड़ा रहा शव

पुलिस ने रात 12 बजे टे्रलर चालक का शव अस्पताल (Huge accident) में छोड़ा था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में चौकीदार नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को अस्पताल के चैनल गेट के सामने ही स्ट्रेचर पर छोड़ दिया था। चालक का मंगलवार की सुबह 11 बजे तक वहीं पड़ा रहा। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को भी परेशान होना पड़ा। बाद में पीएम पश्चात शव परिजन को सौंपा गया।

ये भी पढ़ें:Bike accident: तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 1 युवक की मौत, 3 घायल

बीएमओ बोले- पुलिस की लापरवाही

इस संबंध में सीतापुर बीएमओ डॉ. शिवनारायण पैंकरा का कहना है कि पुलिस (Huge accident) ने शव को गेट पर ही छोड़ दिया था। जबकि शव को पीएम हाउस के पास रखा जाना था। पुलिसकर्मियों की ये लापरवाही है, पहले भी वे कई बार ऐसा कर चुके हैं। उनका कहना था कि शव सुबह 11 बजे तक उसी हालत में पड़ा रहा, जबकि ओपीडी 8 बजे शुरु हो जाती है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग