अंबिकापुर. कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के रोपाखार के पास शनिवार की रात 2 बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे (Bike accident) में दोनों बाइक में सवार 4 युवक घायल हो गए। इनमें से 3 घायलों को कमलेश्वरपुर अस्पताल से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर रूप से घायल एक युवक को डॉक्टर ने रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुपलगा निवासी कमलेश यादव कमलेश्वरपुर स्थित पेट्रोल पंप में काम करता था। शनिवार की रात काम खत्म करने के बाद अपने साथी कर्मचारी के साथ बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में रोपाखार के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी भिड़ंत (Bike accident) हो गई।
उक्त बाइक में भी 2 युवक सवार थे। दुर्घटना (Bike accident) में दोनों बाइक पर सवार 4 युवक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस सभी को इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल कमलेश यादव सहित 3 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया।
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चिकित्सकों ने कमलेश यादव की गंभीर हालत को देखते हुए देर रात रायपुर रेफर कर दिया था। परिजन उसे रायपुर लेकर जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में उसने (Bike accident) दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
Updated on:
22 Jun 2025 08:25 pm
Published on:
22 Jun 2025 08:24 pm