7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dogs attack: मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति पर 2 जर्मन शेफर्ड कुत्तों ने किया था हमला, अब काटने पड़ गए हाथ-पैर

Dogs attack: कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ले जाया गया एम्स पटना, यहां डॉक्टरों द्वारा उसकी जान बचाने काटना पड़ा एक हाथ व एक पैर

2 min read
Google source verification
Dogs attack

Man whose leg and hand cut

बैकुंठपुर. नगर के झुमका रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति पर अचानक 2 जर्मन शेफर्ड कुत्तों ने हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बिहार के एम्स पटना में भर्ती कराया गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एक हाथ व एक पैर काटना (Dogs attack) पड़ गया। घायल व्यक्ति की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं घायल की बेटी का कहना है कि इस मामले में कुत्तों के मालिकों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि बिना निगरानी के उन्होंने दोनों को सडक़ पर छोड़ दिया था।

कोरिया जिले के बैकुंठपुर ओडग़ी नाका निवासी विष्णुदेव सिंह पिता स्व. शिवनंद सिंह (50) कुछ दिन पर्वू मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान झुमका रोड दुर्गा पंडाल के पास 2 जर्मन शेफर्ड श्वानों ने अचानक हमला (Dogs attack) कर दिया। घटना स्थल पर काफी देर से श्वानों से लड़ते रहे। उनका पूरा कपड़ा फट गया और हाथ-पैर में कई जगह गंभीर चोटें आई।

मौके पर रहे कुछ लोगों ने देखा तो उसे श्वानों से बचाया। इसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल में इलाज कराने भर्ती कराया गया। कुछ दिन इलाज कराने के बाद स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर हायर सेंटर एम्स पटना बिहार ले गए। जहां अम्प्युटेशन सर्जरी (Dogs attack) करनी पड़ी और एक हाथ व एक पैर को काटना पड़ गया।

वर्तमान में गंभीर अवस्था में एम्स पटना में ही भर्ती हैं। उनकी बेटी शिल्पी का कहना है कि हादसे में उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है, क्योंकि पिता अब स्थायी विकलांग (Dogs attack) हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Hemp smuggling: बोलेरो में छिपाकर ले जा रहे थे 80 किलो गांजा, कीमत है 24 लाख, 2 तस्कर गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आए

Dogs attack: लोग बोले- प्रशासन को देना चाहिए ध्यान

स्थानीय लोगों का कहना है कि श्वानों के हमले (Dogs attack) में घायल व्यक्ति का बायां हाथ और पैर काटना पड़ गया। सबसे चिंताजनक बात यह है कि श्वान सडक़ पर बिना निगरानी के घूम रहे थे।

श्वानों का पिछले एक साल से टीकाकरण भी नहीं हुआ था। ऐसे में पूरी तरह से मालिकों की लापरवाही है। श्वान पालने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए।