7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dog bite: कुत्ते के काटने से युवक की मौत, बाजार से घर लौटने के दौरान किया था हमला

Dog bite: पीडि़त युवक व उसके परिजनों द्वारा जड़ी-बूटी से किया जा रहा था कुत्ते के काटने का इलाज, अचानक तबियत बिगडऩे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया था भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: शिक्षकों को आवारा कुत्तों की जानकारी देने का मिला काम, शिक्षक बोले- हम पढ़ाएं या कुत्ते गिनें..?(photo-patrika)

CG News: शिक्षकों को आवारा कुत्तों की जानकारी देने का मिला काम, शिक्षक बोले- हम पढ़ाएं या कुत्ते गिनें..?(photo-patrika)

अंबिकापुर। आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी पर हमला कर उनको निशाना बनाते हैं। खासकर छोटे बच्चों को अकेला देख कुत्ते उन पर टूट पड़ते हैं। ऐसे ही एक मामले में ढाई महीने पूर्व बाजार से लौटने के दौरान राजपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को कुत्ते ने काट (Dog bite) लिया था। युवक का जड़ी-बूटी से इलाज किया जा रहा था। 2 दिन पूर्व उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसागुड़ी निवासी अविनाश लकड़ा 27 वर्ष 14 मार्च को बाजार गया था। वहां से शाम को घर लौटने के दौरान एक आवारा कुत्ते से उसे काट (Dog bite) लिया। इससे वह घायल हो गया था। कुत्ते ने उसी दिन गांव के 2-3 लोगों को और काटा था।

घर पर ही जड़ी-बूटी से उसका इलाज किया जा रहा था। ढाई महीने तक तो कुत्ते के काटने का उसे फर्क नहीं पड़ा, लेकिन 2 दिन पूर्व उसकी तबीयत अचानक बिगडऩे (Dog bite) लगी। यह देख परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें: Land Fraud: शहर में जमीन दिलाने के नाम पर महिला से 78.97 लाख की ठगी, एजेंट ने ऐसे लिया झांसे में

Dog bite: अस्पताल में तोड़ा दम

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। इसी बीच रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर में रेबीज फैल गया था, इससे उसकी मौत हो गई। यदि कुत्ते के काटने (Dog bite) के तत्काल बाद उसने सही इलाज कराया होता तो उसकी जान बच सकती थी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग