अंबिकापुर

GST department raid: शहर के बड़े सप्लायर के ठिकाने पर जीएसटी विभाग का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

GST department raid: जीएसटी विभाग की 5 सदस्यीय टीम सप्लायर अशोक अग्रवाल के रामनिवास कॉलोनी स्थित मकान पर दी है दबिश, कार्रवाई जारी

2 min read
GST team in Ramnivas colony

अंबिकापुर. GST department raid: शहर के रामनिवास कॉलोनी निवासी बड़े सप्लायर के घर पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा है। गुरुवार को कारोबारी के घर जीएसटी विभाग (GST department raid) की 5 सदस्यीय टीम पहुंची और दस्तावेज खंगालने शुरु किए। बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम द्वारा शहर के अन्य कई व्यवसासियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। इससे व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है।

अंबिकापुर के कृष्णानगर स्थित रामनिवास कॉलोनी निवासी अशोक अग्रवाल (GST department raid) सरकारी सामान का बड़ा सप्लायर है। उसके द्वारा शिक्षा विभाग, आदिम जाति विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों में करोड़ों रुपए के सामान की सप्लाई की जाती है। कुछ महीने पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी अशोक अग्रवाल के घर व गोदाम पर छापामार कार्रवाई की थी।

GST team in Ramnivas colony

वे दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गए थे। इसी बीच गुरुवार को जीएसटी (GST department raid) की 5 सदस्यीय टीम ने उसके घर पर छापा मारने पहुंची है। टीम द्वारा सामान सप्लाई व जीएसटी से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

GST department raid: कई व्यवसायी भी रडार पर

बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम (GST department raid) ने शहर के अन्य कई व्यवसायियों के घरों व दुकानों में भी छापामार कार्रवाई की है। इन जगहों पर भी टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जीएसटी की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है।

ED raid in house at 1 March 2024

पूर्व मंत्रियों का रहा है करीबी

सूत्र बताते हैं कि सप्लायर अशोक अग्रवाल (GST department raid) कांग्रेस के 2 पूर्व मंत्रियों का करीबी रह चुका है। उसके घर पर इसी वर्ष 1 मार्च को ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान भी उसके घर के दस्तावेज खंगाले गए थे।

Published on:
24 Oct 2024 05:07 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर