अंबिकापुर

Huge road accident: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी व मासूम बेटे की मौत, मातम में बदलीं क्रिसमस की खुशियां

Huge road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रात 11 बजे हुआ हादसा, पिता-पुत्र की मौके पर जबकि पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम

3 min read
Mother and son who died

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलसिला निवासी एक परिवार की क्रिसमस की खुशियां मातम में बदल गईं। नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के पास शनिवार की रात सडक़ हादसे (Huge road accident) में पति-पत्नी व मासूम बच्चे की मौत हो गई। पति-पत्नी अपने 7 वर्षीय बेटे को क्रिसमस की छुट्टी होने पर अंबिकापुर से घर ले जा रहे थे। इसी दौरान बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देर रात दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलसिला निवासी राजेश खेस्स 31 वर्ष का पुत्र शुभम खेस्स 7 वर्ष अंबिकापुर के ग्राम खैरबार में अपनी मौसी पूजा केरकेट्टा (Huge road accident) के घर रहकर सेंट मैरी स्कूल में पढ़ाई करता था। इन दिनों क्रिसमस व ठंड की छुट्टियां हो गई हैं। ऐसे में राजेश खेस्स अपनी पत्नी ईश्वरी 28 वर्ष के साथ शनिवार की दोपहर अंबिकापुर में बेटे शुभम को लेने पहुंचे थे।

Accidental bolero

रात करीब 10.30 बजे तीनों बाइक से घर जाने के लिए निकल गए। इसी बीच शहर से करीब 15 किमी दूर अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर रघुनाथपुर के जायसवाल होटल के सामने तेज रफ्तार बोलेरो (Huge road accident) क्रमांक सीजी 13 यूजी 4617 ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सिर के बल सडक़ पर जा गिरे। हादसे में राजेश व शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रात करीब 1.45 बजे दम तोड़ दिया।

Huge road accident: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सडक़ हादसे की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी व पुत्र को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत (Huge road accident) घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल ईश्वरी का इलाज शुरु किया गया। लेकिन देर रात उसकी भी मौत हो गई। रविवार की सुबह पीएम पश्चात पुलिस ने तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया।

Medical college hospital mortuary

मातम में बदलीं क्रिसमस की खुशियां

मृतक राजेश अपनी पत्नी के साथ खैरबार में बेटे शुभम को लेने आए थे। उन्होंने साथ में खुशी-खुशी क्रिसमस पर्व मनाने का कार्यक्रम बनाया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके साथ बड़ा हादसा हो जाएगा। उनकी क्रिसमस की खुशियां मातम में बदल गईं। तीनों की मौत 9Huge road accident) से ग्राम सिलसिला में भी मातम पसरा हुआ है।

मौसी ने रात में जाने से किया था मना

बताया जा रहा है कि रात में 10.30 बजे जब तीनों बाइक से घर निकल रहे थे तो शुभम की मौसी ने इतनी रात में जाने से मना किया था। उसने अपने घर में उनके सोने के लिए बिस्तर लगा रखा था कि रातभर आराम कर सुबह चले जाइएगा,

Accidental bike

लेकिन मृतक राजेश ने बात नहीं मानी। इसी बीच यह हादसा (Huge road accident) हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारी बोलेरो को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Published on:
22 Dec 2024 02:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर