5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mitanin’s beaten clerk: सीएमएचओ ऑफिस के बाबू की मितानिनों ने की पिटाई, आवेदन देने पहुंचीं तो की बद्सलूकी, हाथ भी उठाया

Mitanin's beaten clerk: हड़ताल खत्म करने के बाद सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन देने पहुंची थी मितानिनें, आवक-जावक शाखा प्रभारी ने की बद्तमीजी तो सिखाया सबक

2 min read
Google source verification
Mitanin's beaten clerk

Mitanin's beaten clerk

सूरजपुर। मितानिनें पिछले 3-4 दिनों काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर थीं। शुक्रवार को हड़ताल की समाप्ति कर दी गई। इसी बीच शुक्रवार की दोपहर सूरजपुर जिले के सीएमएचओ कार्यालय से मितानिनों के साथ बद्तमीजी व मारपीट (Mitanin's beaten clerk) का मामला सामने आया है। मारपीट में एक मितानिन को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना से गुस्साई मितानिनों ने वहां के बाबू की जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर मितानिनें हड़ताल पर बैठी थीं। इसी बीच प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को हड़ताल खत्म हो गया। हड़ताल खत्म होने के बाद वे सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन देने पहुंची थीं। आवेदन देने के बाद मितानिनें सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ आवक-जावक शाखा प्रभारी (Mitanin's beaten clerk) वाईजे लकड़ा के साथ आवेदन देते फोटो खिंचाना चाह रही थीं।

उसने एक मितानिन से मारपीट भी की। वहां मौजूद अन्य मितानिनों ने जब यह देखा तो वे भडक़ गईं और आवक-जावक शाखा प्रभारी की जमकर पिटाई (Mitanin's beaten clerk) कर दी। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया।

यह भी पढ़ें: Burnt alive: पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, जलने लगा शरीर तो मचाने लगे शोर, शौहर की हालत नाजुक

Mitanin's beaten clerk: झाड़ू लेकर पहुंची मितानिनें

हो-हल्ला के बीच कुछ कर्मचारी मितानिनों को समझाइश देने में लगे थे। लेकिन मितानिनें मारपीट व बद्तमीजी किए जाने को लेकर इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने कार्यालय में रखा झाड़ू (Mitanin's beaten clerk) उठा लिया और चैंबर के पास आवक-जावक शाखा प्रभारी को पीटने पहुंच गईं। इस दौरान जैसे-तैसे मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें: Illegal relation: अवैध संबंध की शंका पर छोटे भाई को मारने दौड़ाया, भाग निकला तो पत्नी की कर दी हत्या

एक मितानिन को आई हैं चोटें

बताया जा रहा है कि मारपीट में एक मितानिन को चोटें (Mitanin's beaten clerk) आई हैं। मितानिनों ने आवक-जावक शाखा प्रभारी पर शराब के नशे में भी होने का आरोप लगाया है।

मारपीट से व्यथित मितानिनों ने प्रभारी जोयस लकड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही सूरजपुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।

कारण बताओ नोटिस जारी

घटना की शिकायत मितानिनों ने सीएमएचओ से भी की। इस पर सीएमएचओ ने आवक-जावक शाखा प्रभारी को कारण बताओ नोटिस (Mitanin's beaten clerk) जारी किया है। वहीं विभागीय जांच की भी बात कही है। इधर मितानिनों ने कोतवाली में भी शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग