27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Burnt alive: पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, जलने लगा शरीर तो मचाने लगे शोर, शौहर की हालत नाजुक

Burnt alive: घरेलू विवाद को लेकर दंपती ने उठाया घातक कदम, दोनों को अस्पताल में कराया गया है भर्ती, किस वजह से बढ़ा इतना विवाद, फिलहाल नहीं चल सका है पता

2 min read
Google source verification
Burnt alive

Set fire

वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में गुरुवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डाला और आग के हवाले (Burnt alive) कर दिया। पड़ोस के लोगों द्वारा आग बुझाकर दोनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां पति की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि पत्नी खतरे से बाहर है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम मदनपुर निवासी मोहम्मद शमशाद 40 वर्ष का पत्नी जुलेखा बेगम से गुरुवार की रात किसी घरेलू बात को लेकर विवाद (Burnt alive) हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे को जान लेने की सोच ली।

इसी बीच दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और माचिस मारकर आग लगा (Burnt alive) दी। आग लगते ही दोनों शोर मचाने लगे। यह देख पड़ोस के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया, जब तक लोग आग बुझा पाते, दोनों के शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था।

यह भी पढ़ें: Illegal relation: अवैध संबंध की शंका पर छोटे भाई को मारने दौड़ाया, भाग निकला तो पत्नी की कर दी हत्या

Burnt alive: अस्पताल में कराया गया भर्ती

आग से पति गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि पत्नी भी झुलस गई है। लोगों द्वारा दोनों को वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया। यहां पति की हालत नाजुक (Burnt alive) बताई जा रही है।

डॉक्टरों का कहना है कि मो. शमशाद के शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस गया है, जिसके चलते उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पत्नी की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: Elephant died: गांव से सटे जंगल में मिला हाथी का शव, इधर हाथी ने भैंस को मार डाला, 3 घायल

किस बात का विवाद, पता नहीं

पति-पत्नी द्वारा आग लगा लिए जाने की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि घरेलू विवाद पर घटना (Burnt alive) को अंजाम दिया गया है। लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि आखिर किस बात पर दोनों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।