अंबिकापुर

Independence Day 2024: कैबिनेट मंत्री, सांसद से लेकर कमिश्नर, कलेक्टर व एसपी तक ने लगाई सद्भावना दौड़, ये रहे विजेता

Independence day 2024: देशभक्ति, राष्ट्रीयता की भावना के साथ मिल-जुलकर आगे बढऩे के उद्देश्य से हुआ सद्भावना दौड़, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और भारत के विकास तथा प्रगति की ली गई शपथ

2 min read

अंबिकापुर. Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को जिला स्तरीय सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। नागरिकों में देशभक्ति, राष्ट्रीयता के साथ मिल-जुलकर आगे बढऩे के उद्देश्य से आयोजित दौड़ में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं दौड़ लगाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, स्थानीय जनप्रतिनिधि आलोक दुबे सहित गणमान्य नागरिकों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ सुबह 8 बजे शासकीय मल्टीपरपज स्कूल अम्बिकापुर के प्रांगण से शुरु होकर गुरु नानक चौक, महामाया चौक, संगम चौक, घड़ी चौक से होते हुए गांधी स्टेडियम परिसर में खत्म हुई।

ली गई शपथ, विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नेताम ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करने तथा भारत के विकास एवं प्रगति के लिए समर्पित रहने की सभी को शपथ दिलाई। वहीं दौड़ के विजेता प्रतिभगियों को सम्मानित किय़ा गया।

ये रहे विजेता प्रतिभागी

विजेता प्रतिभागियों में अधिकारी-कर्मचारी वर्ग में स्कूल शिक्षा विभाग से अनिता विश्वकर्मा प्रथम, तहसीलदार अंबिकापुर उमेश बाज द्वितीय तथा सीएसी अंबिकापुर राजेश सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज वर्ग में पीजी कॉलेज अंबिकापुर की आयुषी दीवान विजेता रहीं।

वहीं स्कूल स्तरीय बालक में सेंट मैरी स्कूल से विक्की भगत प्रथम, नेहरू विद्या मंदिर के अभिषेक द्वितीय तथा श्रेयांक सोनी तृतीय रहे। इसी प्रकार स्कूल स्तरीय बालिका में कार्मेल स्कूल की इकरा खान ने प्रथम, गल्र्स स्कूल की रीतिका विश्वकर्मा ने द्वितीय तथा पुलिस लाइन की ब्यूटी तिग्गा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Published on:
14 Aug 2024 05:40 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर