अंबिकापुर

International day of older people: 80 और 74 की उम्र में भी युवाओं को चुनौती दे रहे ये बुजुर्ग, दूसरे वाले तो सरपट लगाते हैं दौड़, दिए ये टिप्स

International day of older people: शहर के सतीपारा निवासी माधव राय की उम्र 80 वर्ष की है लेकिन इस उम्र में भी अपनी जिंदादिल कार्यशैली से युवाओं को दे रहे चुनौती, वहीं रामबहादुर लामा हैं फुटबॉल के जादूगर, युवाओं की तरह मैदान में सरपट लगाते हैं दौड़

3 min read
Ram Bahadur Lama

अंबिकापुर.International day of older people: शहर में कई ऐसे भी बुजुर्ग हैं जो 70 से 80 की उम्र में भी अपनी जिन्दादिल कार्यशैली से युवाओं को चुनौती दे रहे हैं। उम्र बढऩे (International Day of older people) के बावजूद भी इनके उत्साह में कोई कमी नहीं है। कई बुजुर्ग तो अपने संतान के साथ कंधे से कंधे मिलाकर व्यवसाय संभाल रहे हैं तो कई रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कई ऐसे हैं जिनकी उम्र 70 से अधिक होने के बावजूद वे हार मानने तैयार नहीं हैं और 20 से 22 साल के युवा की तरह दौड़ लगाते हैं। इनके जोश को देखकर युवा भी प्रभावित होते हैं।

शहर के सतीपारा निवासी अरविन्द प्रेस के संचालक माधव रॉय की उम्र 80 (International Day of older people) हो गई है। लेकिन वे आज भी एक युवा की तरह मेहनत करते हैं। सुबह 10 से रात 8 बजे तक अपने प्रिंटिग प्रेस में बैठकर स्टाफ के सहारे सारा काम कराते हैं। पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 1964 से वे लगातार प्रिंटिंग प्रेस का संचालन करते आ रहे हैं।

Madhav Rai and his wife

वे लॉन टेनिस के खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उसकी हेल्थ का राज यह है कि वे सुबह नाश्ता नहीं करते। सुबह 11.30 बजे सीधे भोजन करते हैं और शाम को हल्का नाश्ता के बाद रात का भोजन लेते हैं।

नशे को हाथ नहीं लगाया

माधव राय (International Day of older people) बताते हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी में नशे को हाथ नहीं लगाया है, यही मेरा स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि आज के युवा कई तरह के नशे में संलिप्त रहते हैं।

Madhav Rai and his wife

इस कारण उनका स्वास्थ्य समय से पहले खराब हो रहा है। उन्होंने युवाओं को नशे में न पडऩे की सलाह दी है। वहीं उनकी पत्नी शर्मिला रॉय की भी उम्र 70 वर्ष है। वह भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वे घर परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहीं हैं।

सरगुजा में फुटबॉल के जादूगर माने जाते हैं रामबहादुर लामा

सरगुजा में फुटबॉल के जादूगर के नाम से विख्यात रामबहादुर लामा की उम्र आज 74 वर्ष (International Day of older people) हो गई है, लेकिन आज भी वे किसी युवा से कम नहीं हंै। युवाओं की तरह मैदान में दौड़ लगाते हैं। रामबहादुर लामा के दिल से फुटबॉल की दीवानगी कम नहीं हुई है। वे अपने समय में कई इंटरनेशनल, नेशनल मैच खेल चुके हैं।

RamBahadur Lama

इसके अलावा उन्होंने सरगुजा से कई बेहतर फुटबॉल खिलाड़ी भी दिए हैं। इनसे प्रशिक्षण लेकर कई खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बेहतर खेल की बदौलत कई युवाओं को नौकरी भी मिल चुकी है।

International Day of older people: युवाओं को दिया ये संदेश

लामा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा क शरीर अपना है, इसे फिट रखें। दूसरों को न देखें कि वह क्या कर रहा है। युवा व बच्चे मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर मैदान की दुनिया में बेहतर करें।

Updated on:
01 Oct 2024 01:29 pm
Published on:
01 Oct 2024 01:28 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर