अंबिकापुर

Land fraud: पूर्व मंत्री के करीबी समेत 13 लोगों पर एफआईआर, शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाकर निकाल लिए थे KCC लोन

Land fraud: मैनपाट में 1 हजार एकड़ से अधिक शासकीय भूमि का बनवाया गया है फर्जी पट्टा, प्रशासन ने 498 एकड़ जमीन को करा लिया है मुक्त

2 min read
Mainpat land

अंबिकापुर. मैनपाट में शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा (Land fraud) बनवाकर केसीसी लोन निकाला गया था। मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कांग्रेसी नेता अटल बिहारी यादव सहित 13 लोगों पर कमलेश्वरपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनके द्वारा 498 एकड़ शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाकर 3.56 करोड़ केसीसी लोन निकाला गया था। जमीन फर्जीवाड़ा के मामले में अन्य आरोपियों के भी नाम सामने आ सकते हैं।

कांग्रेस शासन काल में राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर मैनपाट में 1 हजार एकड़ से अधिक शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाया गया था। शिकायत पर कलेक्टर विलास भोस्कर ने सीतापुर एसडीएम रवि राही को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में अब तक 498 एकड़ शासकीय भूमि (Land fraud) का फर्जी पट्टा पाया गया है,

जिसे एसडीएम द्वारा निरस्त कर उक्त भूमि को शासकीय मद में शामिल कर दिया गया है। वहीं अन्य मामलों की जांच चल रही है। इसके अलावा शासकीय भूमि के फर्जी पट्टा बनवाकर लोगों ने 3.56 करोड़ रुपए का लोन भी निकलवा लिया था। वहीं फर्जी पट्टे के आधार पर समर्थन मूल्य पर धान भी बेचा गया था।

Mainpat land

1325 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार

सीतापुर एसडीएम रवि राही ने मामले (Land fraud) में 1325पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर विलास भोसकर को सौंपी थी। मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर भोसकर ने मैनपाट तहसीलदार संजय सारथी को संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

Land fraud: पूर्व मंत्री के करीबी सहित ये हैं आरोपी

तहसीलदार ने मामले (Land fraud) में रविवार को कमलेश्वरपुर थाने में कांग्रेस नेता अटल बिहारी यादव, रजवंती, रामसूरत, चंद्रवती, नीरज, संजय, नरेश, शिवराज, अनिल कुमार गुप्ता, कविता यादव, गोपाल, हरिकेश्वर व जनार्दन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामले में कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपियों में शामिल अटल यादव पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के काफी करीबी माने जाते हैं।

Published on:
09 Dec 2024 08:41 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर