अंबिकापुर

Letter to PM Modi: सिंगल यूज प्लास्टिक रैपरों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने छात्रों ने PM को भेजा पत्र, 75 हजार लोगों से हस्ताक्षर भी कराया

Letter to PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होलीक्रॉस कान्वेंट सीनियर सेेकेंडरी स्कूल इंग्लिश मेडियम के इस कार्य की वर्ष 2020 में ट्वीट कर की थी सराहना

2 min read
Single use plastic rally (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम द्वारा पिछले 9 वर्षों से सिंगल यूज प्लास्टिक रैपर द्वारा बढ़ते पर्यावरणीय खतरों के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। विद्यालय के छात्रों स्व-प्रेरणा से प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करते रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Letter to PM Modi) ने वर्ष 2020 में ट्वीट करके इस कार्यक्रम की सराहना भी की थी। यह वर्ष इस जागरूकता कार्यक्रम का दसवां वर्ष है।

Students play drama (Photo- Patrika)

इस वर्ष छात्रों ने प्रधानमंत्री को पत्र (Letter to PM Modi) लिखकर भारत भर में सिंगल यूज प्लास्टिक रैपरों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है और पत्र के समर्थन में एक हस्ताक्षर अभियान चलाकर लगभग 75 हजार लोगों से हस्ताक्षर भी कराया है।

Political leader with students (Photo- Patrika)

इसके साथ ही जन सामान्य में स्वस्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण और इस हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक रैपरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए एक रैली (Letter to PM Modi) का भी आयोजन किया, इस रैली के अंत में, घड़ी चौक पर, नागरिकों की उपस्थिति में 75 हजार हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित करने की तैयारी से अवगत कराया गया।

Letter to PM Modi: निकाली गई आकर्षक झांकी

5 जनवरी को दोपहर 1 बजे महामाया चौक से छात्रों की रैली प्रारम्भ हुई जिसमें प्लास्टिक दानवों का प्रदर्शन करते हुए एक आकर्षक झांकी बनाई गई थी जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक रैपर (Letter to PM Modi) द्वारा होने वाले पर्यावरण के नुकसान के प्रति लोगों की समझ बनाई गई।

Teacher, students and Political leaders (photo- Patrika)

सिंगल यूज प्लास्टिक रैपर बंद करने की मांग को लेकर छात्रों ने नारा भी लगाया, सडक़ पर विभिन्न जगहों पर नृत्य के माध्यम से सिंगल यूज लास्टिक रैपर पर प्रतिबंध (Letter to PM Modi) की मांग की गई।

Students rally in Ambikapur city (Photo- Patrika)

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, नगर की महापौर मंजूषा भगत, आदित्येश्वर शरण सिंह देव, पूर्व महापौर अजय तिर्की, निगम नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, राकेश गुप्ता सहित नगर के अनेक नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर जस्सी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें

Plastic waste road: यहां प्लास्टिक के कचरे से बनी पहली सडक़, क्वालिटी ऐसी कि सामान्य डामर रोड से टिकेगी 2 साल ज्यादा, जानिए प्रोसेस

Published on:
05 Jan 2026 08:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर