अंबिकापुर

New Waqf Bill: राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- वक्फ बोर्ड ने कभी स्कूल, अस्पताल नहीं बनवाया, कुछ ही लोगों का कब्जा

New Waqf Bill: अंबिकापुर पहुंचे राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि मुस्लिम समाज की तरक्की व शिक्षित करने वाला है नया वक्फ बिल

2 min read
State Waqf Board Chairman Saleem Raj press conference in Ambikapur

अंबिकापुर. नया वक्फ कानून (New Waqf Bill) मुस्लिम समाज के हित में है, कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया गया था कि मस्जिद, इमामबाड़ा की जमीनें भी ले लीं जाएगी लेकिन 1 इंच भी जमीन नहीं ली गई है। नया वक्फ बिल मुस्लिम समाज की तरक्की और शिक्षित करने वाला है। उक्त बातें शुक्रवार को भाजपा कार्यालय स्थित संकल्प भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहीं।

उन्होंने कहा कि रेलवे और सेना के बाद वक्फ बोर्ड (New Waqf Bill) सबसे बड़ा है लेकिन आज मुसलमान की हालत दयनीय हो चुकी है, वक्फ प्रॉपर्टी में समाज के ठेकेदार और कांग्रेस के नेताओं का कब्जा है।

वक्फ बोर्ड भू बिचौलिए के रूप में काम कर रहा है, आज तक वक्फ ने ना कोई स्कूल, अस्पताल बनवाए और न ही किसी तलाकशुदा महिलाओं के हित में काम किए हैं। वक्फ बोर्ड (New Waqf Bill) में समाज के कुछ प्रमुख लोग ही काबिज और वही इसका फायदा भी उठा रहे हैं।

आम मुस्लिम समुदाय को इसका कुछ लाभ नहीं मिल रहा है। भाजपा कार्यालय में पत्रवार्ता के दौरान भाजपा कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भमरा, संवाद प्रमुख संतोष दास, सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे व कैश मोहम्मद उपस्थित थे।

प्रदेश में 5 हजार करोड़ से अधिक की 5731 प्रॉपर्टी

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 हजार करोड़ से अधिक की 5731 प्रॉपर्टी है, इतनी प्रॉपर्टी (New Waqf Bill) होने के बाद भी वक्फ बोर्ड को 5 लाख रुपए भी सालाना नहीं मिलता, प्रमुख लोग अपने अधीनस्थ प्रॉपर्टी को रख लिए हैं। भाजपा की मोदी सरकार ने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसके लिए मुस्लिम समाज का उन्नति व शिक्षित होना आवश्यक है। नए वक्फ बोर्ड से काफी परिवर्तन होगा।

State Waqf Board Chairman Saleem Raj press conference in Ambikapur

New Waqf Bill: लोगों को गुमराह करती है कांग्रेस

पत्रकारों के प्रश्न पर अध्यक्ष ने कहा कि उनके विरुद्ध कई फतवे जारी हो चुके हैं, उन्हें काफी प्रेशर भी झेलना पड़ा लेकिन उन्होंने सच्चाई के साथ होना बताया। उन्होंने कहा कि जो भाजपा में रहेंगे वह मुसलमान नहीं माने जाएंगे और जो कांग्रेस में रहेंगे वही मुसलमान (New Waqf Bill) माने जाएंगे। भाजपा मुसलमान विरोधी नहीं, कांग्रेस पार्टी समाज के लोगों को गुमराह करती है।

मंदिर बनाने अनुदान देने को सरकार है तैयार

सद्भावना ग्राम तकिया मजार के पीछे स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर उन्होंने कहा कि अगर जनपद से प्रस्ताव आएगा तो राज्य सरकार मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए रुपए देने तैयार है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर देश की सुरक्षा (New Waqf Bill) के लिए ज़रूरी कदम है।

जो भी आतंकवाद या देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए - चाहे वह कोई भी हो। इस देश की मिट्टी हमारी पहचान है। हम सबको मिलकर भारत की सुरक्षा और एकता को मज़बूत करना है।

Published on:
24 May 2025 04:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर