अंबिकापुर

Newborn body: Video: नवजात का शव बाल्टी में रखकर 2 युवतियां हो गईं फरार! सुबह किराएदारों की पड़ी नजर तो रह गए सन्न- देखें वीडियो

Newborn body: शहर के बौरीपारा से सामने आया मामला, किराएदार महिला का कहना कि शाम को आई थीं 2 युवतियां, चेहरा नहीं देखा, सिर्फ आवाज सुनी थी

2 min read
People of Bauripara

अंबिकापुर। शहर के बौरीपारा में सोमवार की देर शाम कचरे वाली बाल्टी में नवजात शिशु का शव रखकर 2 युवतियां फरार हो गईं। सुबह किराएदारों ने जब नवजात का शव (Newborn body) देखा तो वे सन्न रह गए। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। घटनास्थल पर ही किराए के मकान में रहने वाली महिला का कहना है कि शाम को 2 युवतियां आई थीं। यह उन्हीं की करतूत हो सकती है।

शहर के बौरीपारा स्थित सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के पास किराए के मकान में कुछ लोग रहते हैं। मंगलवार की सुबह किराए में रहने वाले लडक़ों ने एक महिला को खबर दी कि कचरे की बाल्टी में नवजात शिशु का शव (Newborn body) पड़ा हुआ है।

Newborn body in the bucket

इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी (Newborn body) सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। नवजात का शव किसने बाल्टी में रखा, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

किराएदार महिला का ये है कहना

घटनास्थल के पास ही किराए के मकान में रहने वाली महिला का कहना है कि सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे 2 युवतियां इधर आई थीं। जब वह वॉशरूम की ओर गई थीं तो बदबू आ रही थी, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया। सुबह किराए में रहने वाले लडक़ों ने बताया कि बाल्टी में नवजात का शव (Newborn body) रखा हुआ है।

Police on the spot

Newborn body: सीसीटीवी में 2 युवतियां कैद

पुलिस ने अज्ञात द्वारा बाल्टी में नवजात का शव (Newborn body) रखे जाने के मामले में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें 2 अज्ञात युवतियां बाल्टी के साथ दिखाई दे रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने ही यह कृत्य किया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated on:
25 Mar 2025 04:11 pm
Published on:
25 Mar 2025 04:07 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर