अंबिकापुर

Police beaten: शराब के नशे में धुत पुलिस वालों ने हमें मारा है, हंगामे के बाद एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Police beaten: शराब दुकान के कर्मचारी व स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस की रात्रि गश्ती दल पर मारपीट का लगाया आरोप, थाने में जमकर मचा हंगामा

2 min read
Ruckus in Sitapur police station

सीतापुर. रात्रि गश्त पर निकली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है। शराब दुकान के कर्मचारी एवं स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस पर शराब पीकर मारपीट (Police beaten) का आरोप लगाया है। देर रात हुई इस घटना के बाद आहत पक्ष के साथ स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। घेराव के दौरान पीडि़त पक्ष एवं स्थानीय लोग पुलिसकर्मियों का डॉक्टरी मुलाहजा की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की पिटाई से गंभीर रूप से घायलों का देर रात डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। देर रात तक थाने में गहमागहमी का माहौल बना रहा।

एसडीओपी द्वारा पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई (Police beaten) के आश्वासन के बाद रात को पीडि़त पक्ष समेत स्थानीय लोग वापस लौटे। अगले दिन पीडि़त पक्ष समेत काफी संख्या में नगरवासी मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर फिर थाने पहुंचे।

Sitapur Thana gherav

यहां उन्होंने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना के बाद थाना परिसर में मचे बवाल (Police beaten) के बीच एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो सीतापुर थाने पहुंचे।

यहां एडिशनल एसपी एवं एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने पीडि़त पक्ष एवं नगरवासियों को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन वे मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। उनका कहना था कि जब तक उनके विरुद्ध कार्रवाई नही होगी, तब तक वे थाने में ही डटे रहेंगे।

Police beaten: 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

मामले की गंभीरता और लोगों का आक्रोश देख एडिशनल एसपी ने एसआई राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक अशोक कुजूर एवं सुनील पैंकरा को लाइन अटैच (Police beaten) कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद इनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Published on:
30 Nov 2024 08:53 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर